वाशिंगटन, छह दिसंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ फोन पर बात करेंगे जिसमें वह यूक्रेन की सीमा पर रूस द्वारा किये जा रहे सैन्य जमावड़े के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
एक दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बाइडन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस होने वाली है।
नाटो के अन्य सदस्य देशों- ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के अधिकारी सोमवार को बाइडन के साथ बातचीत में शामिल हो सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।