बाइडन ने राज्यों को टीका न लगवाने वाले लोगों को 100 डॉलर की पेशकश करने का सुझाव दिया

By भाषा | Updated: July 30, 2021 12:20 IST2021-07-30T12:20:16+5:302021-07-30T12:20:16+5:30

Biden suggests states offer $100 to non-vaccinated people | बाइडन ने राज्यों को टीका न लगवाने वाले लोगों को 100 डॉलर की पेशकश करने का सुझाव दिया

बाइडन ने राज्यों को टीका न लगवाने वाले लोगों को 100 डॉलर की पेशकश करने का सुझाव दिया

वाशिंगटन, 30 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन राज्यों तथा स्थानीय प्रशासनों से कोविड-19 रोधी टीका न लगवाने वाले निवासियों को टीका लगवाने के बदले में 100 डॉलर की पेशकश करने के लिए कह रहे हैं।

देश के कई हिस्सों में टीकाकरण की दर तेज करने की बाइडन की नयी योजना के तहत टीका लगवाने के बदले में नकद राशि देने की पेशकश दी गयी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि 100 डॉलर के इनाम से टीकाकरण को अहम गति मिलेगी। व्हाइट हाउस ने कहा कि क्रोगर ग्रॉसरी स्टोर श्रृंखला ने यह प्रयोग किया और कर्मचारियों के बीच टीकाकरण की दर 50 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत होते देखा। न्यू मेक्सिको, ओहायो और कोलराडो ने पहले ही यह प्रयोग किया है।

बाइडन ने कहा कि राज्य और स्थानीय प्रशासन इस कार्यक्रम के लिए इनामी राशि अपने कोविड राहत कोष से ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden suggests states offer $100 to non-vaccinated people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे