लाइव न्यूज़ :

कनाडा: टोरंटो में मंदिर के बाहर हंगामे के बाद अब भगवद गीता पार्क के साइन बोर्ड को तोड़ा गया, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: October 2, 2022 15:26 IST

कनाडा में एक बार फिर भारत से जुड़े स्थान को निशाना बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल कनाडा के एक शहर ब्रैम्पटन में एक पार्क के बाहर लगे बोर्ड को तोड़ा गया। इस पार्क का नाम हाल में भगवद गीता पार्क रखा गया था।

Open in App
ठळक मुद्देकनाडा के ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क के बाहर लगे साइन बोर्ड को तोड़े जाने की घटना हुई।हाल में कनाडा में स्वामीनारायण मंदिर के बाहर भारत विरोधी बातें लिखे जाने का भी मामला सामने आया था।पिछले दिनों भारत सरकार ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की थी।

टोरंटो: हाल में कनाडा की राजधानी टोरंटों में स्वामीनारायण मंदिर के बाहर तोड़फोड़, नारेबाजी, भारत विरोधी बातें लिखे जाने की घटना के बाद यहां के एक और शहर ब्रैम्पटन में ऐसा ही एक अन्य मामला सामने आया है। ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क के बाहर लगे साइन बोर्ड को कुछ अराजत तत्वों ने तोड़ दिया। हाल में इस पार्क का नाम  भगवद गीता पार्क रखा गया था। मेयर पैट्रिक ब्राउन ने पार्क के बाहर तोड़फोड़ किए जाने की पुष्टि करते हुए घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

हाल ही में भारत सरकार ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवायजरी करते हुए अपना ध्यान रखने को कहा था। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा में घृणा अपराध, नस्ली हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं में तीव्र वृद्धि हुई है, ऐसे में वहां भारतीय नागरिकों और छात्रों को सचेत एवं चौकस रहने की सलाह दी जाती है।

बहरहाल, मेयर पैट्रिक ब्राउन ने पार्क के बाहर हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि 'हम इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखते हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि मामले को अब आगे की जांच के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस (Peel Regional Police) को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क विभाग जल्द से जल्द बोर्ड को ठीक करने के लिए काम कर रहा है। 

गौरतलब है कि पिछले महीने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर नगर निगम ने वार्ड 6 में स्थित एक पार्क का नाम 'श्री भगवद गीता पार्क' रखा। यह पार्क 3.75 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इस पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाना है और इस पार्क में रथ पर सवार भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन की मूर्ती लगाई जाएगी। 

पिछले महीने, कनाडा के टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे। भारतीय उच्चायोग ने इसके बाद घटना की निंदा की थी और कनाडा के अधिकारियों से जांच करने और त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह भी किया था। घटना के बाद भारतीय मूल के कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने आरोप लगाया था कि कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी इस घटना के लिए जिम्मेदार थे।

टॅग्स :कनाडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSultan Azlan Shah Cup 2025: फाइनल में भारत, कनाडा को 14-3 से हराया, बेल्जियम से सामना होने की संभावना

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

क्राइम अलर्टकपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्तरां पर गोलीबारी, गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी बंधु मान सिंह अरेस्ट, कारतूस सहित चीनी पिस्तौल बरामद

विश्वCanada: पोते से मिलने गए बुजुर्ग पर स्कूली लड़कियों को परेशान करने का लगा आरोप, कोर्ट ने दिया निर्वासन का आदेश

स्वास्थ्य350 मरीजों में से 290 या 83.1 प्रतिशत मरीज दवा प्रतिरोधी जीवाणुओं के वाहक हो सकते?, नीदरलैंड, भारत, इटली और अमेरिका में 1,244 मरीजों पर रिसर्च

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद