लेबनान बेरूत विस्फोट मामले में 16 लोग गिरफ्तार, अबतक 135 लोगों की मौत, 5 हजार घायल

By भाषा | Published: August 7, 2020 02:53 AM2020-08-07T02:53:53+5:302020-08-07T02:53:53+5:30

बेरूत में मंगलवार (4 अगस्त) को एक बंदरगाह में अमोनियम नाइट्रेट में आग लगने के बाद हुए धमाके में कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच हजार से अधिक लोग घायल हो गए।

Beirut Explosion Update: Lebanon Detains 16 People | लेबनान बेरूत विस्फोट मामले में 16 लोग गिरफ्तार, अबतक 135 लोगों की मौत, 5 हजार घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके के बाद की तस्वीर (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsलेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके में पांच भारतीयों को मामूली चोटें आई हैं। लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाके के बाद अब धीरे-धीरे हालत सामान्य हो रहे हैं।

बेरूत:  लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि इस सप्ताह हुए विस्फोट के मामले के संबंध में बेरूत के बंदरगाह के 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने सैन्य अदालत के न्यायाधीश के गवर्नमेंट कमिश्नर फदी अकीकी के हवाले से बृहस्पतिवार को कहा कि अभी तक 18 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ये सभी बंदरगाह और सीमा शुल्क अधिकारी और कर्मचारी हैं। अकीकी ने कहा कि मंगलवार को विस्फोट के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई थी और सभी संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। 

लेबनान में हुए विस्फोट में पांच भारतीय मामूली रूप से घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में सप्ताह की शुरुआत में हुए घातक विस्फोट में पांच भारतीयों को मामूली चोटें आई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए यह भी कहा कि भारत ने लेबनान की सरकार से विस्फोट के कारण हुए नुकसान से संबंधित जानकारी मांगी है जिसके आधार पर देश उसे सहायता उपलब्ध कराएगा।

श्रीवास्तव ने कहा, “हमारे दूतावास ने एक ट्वीट किया था। भारतीय समुदाय के किसी भी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं है। पांच लोगों को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है।”

उन्होंने, “हमारा दूतावास समुदाय के लोगों के लिए काम करने वाले संगठनों के संपर्क में है और यथासंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है।” मंगलवार को बेरूत में हुए विस्फोट में 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और हजारों घायल हो गए थे। 

Web Title: Beirut Explosion Update: Lebanon Detains 16 People

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे