बांग्लादेश: चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने बनाया सरकार विरोधी नया गठबंधन

By भाषा | Published: October 14, 2018 03:05 AM2018-10-14T03:05:10+5:302018-10-14T03:05:10+5:30

बांग्लादेश में दिसंबर में होने वाले आम चुनावों से पहले कुछ राजनीतिक पार्टियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के साथ मिलकर शनिवार को सरकार विरोधी गठबंधन बनाया।

bangladesh political parties created anti government new coalition before election | बांग्लादेश: चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने बनाया सरकार विरोधी नया गठबंधन

फाइल फोटो

बांग्लादेश में दिसंबर में होने वाले आम चुनावों से पहले कुछ राजनीतिक पार्टियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के साथ मिलकर शनिवार को सरकार विरोधी गठबंधन बनाया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस गठबंधन का मकसद सत्तारूढ़ पार्टी को सभी पार्टियों की भागीदारी वाली कार्यवाहक सरकार बनाने के लिए बाध्य करना है। 

डेली स्टार की खबर के अनुसार गोनो फोरम के अध्यक्ष कमाल हुसैन ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी एवं अन्य दो पार्टियों के साथ बने नए राजनीतिक गठबंधन ‘जतिया ओइक्या फ्रंट’ की जानकारी दी। 

बांग्लादेश के प्रमुख वकीलों में शुमार हुसैन ने एक समाचार सम्मेलन में कहा, “नवनिर्मित गठबंधन ने अपनी यात्रा इस संकल्प के साथ शुरू की है कि वह सत्तारूढ़ धड़े को आगामी आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले सत्ता से इस्तीफा देने पर मजबूर करेगा।” उन्होंने कहा कि वर्तमान संसद के भंग होने के बाद चुनाव के दौरान सभी पार्टियों की स्वीकृति वाली सरकार बननी चाहिए। 

उन्होंने बीनएपी प्रमुख जिया समेत सभी राजनीतिक कैदियों की तत्काल रिहाई की भी मांग की। जिया अनाथाश्रम ट्रस्ट को भेजे जाने वाली विदेशी निधि के गबन के आरोप में फरवरी से जेल में बंद हैं। बीएनपी नेताओं का आरोप है कि उन्हें जेल में उचित चिकित्सीय इलाज नहीं दिया जा रहा है।

खबर में कहा गया कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान नागोरिक ओइक्या के समन्वयक महमूदुर रहमान मन्ना ने नवनिर्मित राजनीतिक गठबंधन की सात सूत्री मांगों एवं 11 सूत्री लक्ष्यों की घोषणा की। 

Web Title: bangladesh political parties created anti government new coalition before election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे