बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमा बंद की

By भाषा | Updated: April 25, 2021 19:55 IST2021-04-25T19:55:45+5:302021-04-25T19:55:45+5:30

Bangladesh closes border with India | बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमा बंद की

बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमा बंद की

ढाका, 25 अप्रैल बांग्लादेश ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमा को रविवार को दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया।

विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम कुछ वक्त के लिए इसे (सीमा) यात्रियों के लिए बंद कर रहे हैं...।”

उन्होंने कहा, “ बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।”

मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को संचालन की इजाजत होगी।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने ‘कलेरकंठ’ अखबार से कहा, “ उच्च अधिकारियों ने दो हफ्तों के लिए सीमा को बंद रखने का फैसला किया है... भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा।”

दोनों देशों के बीच 14 अप्रैल से उड़ान सेवा निलंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh closes border with India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे