पाकिस्तानः क्वेटा शहर की मस्जिद में हुआ बड़ा धमाका, 13 लोगों की मौत, कई घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: January 10, 2020 08:49 PM2020-01-10T20:49:14+5:302020-01-10T21:10:40+5:30

Balochistan: Bomb blast inside a mosque in Quetta Pakistan, many people killed | पाकिस्तानः क्वेटा शहर की मस्जिद में हुआ बड़ा धमाका, 13 लोगों की मौत, कई घायल

Photo: ANI

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा बम विस्फोट हुआ है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका एक मस्जिद में हुआ है। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मस्जिद की दीवारें टूट गई। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

खबरों के अनुसार, क्वेटा के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा के अनुसार, मृतकों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमानुल्लाह शामिल थे। पुलिस का कहना है कि विस्फोट घौसाबाद के पड़ोस में एक मस्जिद के भीतर हुआ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि विस्फोट कैसे हुआ और किसने किया है?

विस्फोट की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया है, जहां कई की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने मस्जिद के आसपास आवाजाही बंद कर दी है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि विस्फोट इतना भयानक था कि मस्जिद की दवारों में दरारे तक आ गईं। 

इससे पहले पाकिस्तान के दक्षिणी-पश्चिमी शहर क्वेटा में मंगलवार को हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अनेक अन्य घायल हो गए। लियाकत बाजार के पास सुरक्षा बलों के वाहन के समीप यह विस्फोट हुआ। विस्फोट में किस विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था या उसे कैसे किया गया यह स्पष्ट नहीं हुआ। इस बीच शहर के सदर अस्पताल में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई थी। विस्फोट में घायल सभी लोगों को वहीं भर्ती कराया गया था। 

Web Title: Balochistan: Bomb blast inside a mosque in Quetta Pakistan, many people killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे