ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में पुलिस ने भारतीय नागरिक पर की फायरिंग, 32 वर्षीय शख्स की मौत पर भारत ने मांगा जवाब
By अंजली चौहान | Updated: March 1, 2023 09:57 IST2023-03-01T09:39:11+5:302023-03-01T09:57:05+5:30
मृतक की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद (32) के रूप में हुई है, जो ब्रिजिंग वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था।

फाइल फोटो
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा एक भारतीय नागरिक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि सिडनी रेलवे स्टेशन पर एक क्लीनर को कथित रूप से चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा था, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
मृतक की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद (32) के रूप में हुई है, जो ब्रिजिंग वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था। मामला बेहद संगीन है। भारतीय नागरिक की विदेश में हत्या के कारण भारत सरकार ने भी मामले का संज्ञान लिया है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पुलिस द्वारा मारे गए शख्स की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वाणिज्य दूतावास ने कहा, "हमने औपचारिक रूप से विदेश मामलों और व्यापार, न्यू साउथ वेल्स कार्यालय के साथ-साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है।
Indian national shot dead by Australian Police after he stabs cleaner, threatens cops
— ANI Digital (@ani_digital) March 1, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/vX83MOY6pL#Indian#Australia#Death#AustralianPolice#Sydneypic.twitter.com/MWy8Neqgfw
गोली मारने के अलावा नहीं था कोई रास्ता
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार के मुताबिक, अहमद ने 28 वर्षीय क्लीनर पर कथित तौर पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस के साथ अहमद की पांच बार बातचीत हुई थी, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकला। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के सहायक आयुक्त स्टुअर्ट स्मिथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों के पास कोई चारा नहीं था उन्हें जल्द ही एक्शन लेना था इसलिए अहमद को गोली मारी गई।
अधिकारी ने कहा, "मैं इन अधिकारियों का पूरा समर्थन करता हूं। यह दर्दनाक है, हमारे पुलिस स्टेशनों के लिए यह एक महत्वपूर्ण घटना है। हालांकि, गोली मारने के बाद घायल अहमद को फौरन अस्पताल ले जाया गया,जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।