लाइव न्यूज़ :

ऑस्ट्रेलिया: चाकूधारी ने किया भीड़ पर हमला, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 9, 2018 13:19 IST

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने हमलावर को रोकने के लिए उसपर गोली चलायी। हमलावर गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने चाकू से भीड़ पर हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी और दो को गंभीर रूपसे जख्मी कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुँची तो हमलावर चाकू लहरा रहा था। पुलिस ने हमलावर को रोकने के लिए उस पर गोली चलायी। घायल हमलावर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी हालात गंभीर बतायी जा रही है। मेलबोर्न पुलिस अभी इसे आंतकवादी हमला नहीं मान रही है।

अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हुई है। घटनास्थल पर पुलिस को एक जलती हुई कार भी मिली है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। विक्टोरिया पुलिस अधीक्षक डेविड क्लेटन ने घटना के कुछ ही समय बाद संवाददाताओं से कहा कि हमला उस वक्त हुआ , जब लोगों ने जलती कार के पास संदिग्ध को देखा था।

पुलिस के चाकूधारी ने पुलिस के जवानों पर भी हमला करने की कोशिश की जिसकी वजह से उन्हें बचाव में गोली चलानी पड़ी। 

पुलिस अधीक्षक डेविड क्लेटन के मुताबिक, पुलिस को बूर्के रोड पर एक कार में आग लगाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के कार से उतरते वक्त आरोपी चाकू लेकर लोगों को धमका रहा था। इसी के चलते पुलिस ने उस पर गोली चला दी। 

हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक तो गले और सिर में चोट लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि इस हमले को वह आतंकवाद से जोड़ कर नहीं देख रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्व124 साल के इतिहास में पहली बार, 62 साल के ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस ने 46 वर्षीय जोडी हेडन से किया विवाह

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

क्रिकेटIND vs AUS Highlights: भारत ने चौथे टी20 में मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद