म्यामां में आम चुनाव के आधिकारिक परिणाम में आंग सान सू च्यी की पार्टी को पूर्ण बहुमत

By भाषा | Updated: November 13, 2020 17:46 IST2020-11-13T17:46:59+5:302020-11-13T17:46:59+5:30

Aung San Suu Kyi's party has absolute majority in official results of general election in Myanmar | म्यामां में आम चुनाव के आधिकारिक परिणाम में आंग सान सू च्यी की पार्टी को पूर्ण बहुमत

म्यामां में आम चुनाव के आधिकारिक परिणाम में आंग सान सू च्यी की पार्टी को पूर्ण बहुमत

यंगून, 13 नवंबर (एपी) म्यामां में आंग सान सू च्यी की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने दूसरी बार सत्ता में वापस आने के लिए संसद में पर्याप्त सीटें जीत ली हैं। शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक परिणामों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

संघीय चुनाव आयोग ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर घोषणा की कि एनएलडी ने संसद के दोनों सदनों में 346 सीटें जीती हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आँकड़े 322 से काफी अधिक है, जब​​कि कई सीटों के नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं।

म्यामां में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था।

सेना द्वारा समर्थित मुख्य विपक्षी दल ‘यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी’ ने 25 सीटें जीती हैं और अल्पसंख्यक समुदाय शान का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘शान नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ ने 15 सीटें जीती हैं। पूर्वी म्यामां में रहने वाला शान समुदाय देश का सबसे बड़ा जातीय अल्पसंख्यक समुदाय है।

स्वतंत्र मतगणना सेवा ‘यवे माल’ द्वारा की गई एक अनौपचारिक गणना के मुताबिक एनएलडी को 397 सीटें मिली हैं, जबकि विपक्षी यूएसडीपी को 28 और अन्य दलों को 44 सीटें मिली हैं।

यूएसडीपी ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और चुनाव परिणामों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है, लेकिन चुनाव आयोग ने उसके आरोप और मतदान फिर से कराने की मांग को खारिज कर दिया है।

इस बीच, स्वतंत्र मानवाधिकार समूहों ने मुस्लिम रोहिंग्या अल्पसंख्यक को मतदान के अधिकार से वंचित किए जाने और कुछ क्षेत्रों में मतदान को रद्द करने के फैसले की आलोचना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aung San Suu Kyi's party has absolute majority in official results of general election in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे