नाइजर में खदान ढहने से कम से कम 18 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 9, 2021 21:33 IST2021-11-09T21:33:58+5:302021-11-09T21:33:58+5:30

At least 18 killed in Niger mine collapse | नाइजर में खदान ढहने से कम से कम 18 लोगों की मौत

नाइजर में खदान ढहने से कम से कम 18 लोगों की मौत

नियामे, नौ नवंबर (एपी) नाइजर के मराडी क्षेत्र में एक सोने की खदान ढहने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

सप्ताहांत में ध्वस्त खदान को देखने के लिये नाइजीरिया की सीमा के निकट स्थित डैन इस्सा गांव में सैकड़ों लोग एकत्र हुये । कई स्थानीय निवासी मामूली खनिक हैं, जो शाफ्ट में काम करते हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि हजारों लोग काम करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं, डैन इस्सा के महापौर ने इसे ‘‘मानव ज्वार’’ कहा है ।

सोमवार को इलाके का दौरा करने वाले मराडी क्षेत्र के गवर्नर अबूबकर चाईबाउ ने कहा, ‘‘हम समीक्षा करने जा रहे हैं कि इस अभियान को फिर से कैसे फिर से व्यवस्थित किया जाए और लोगों के लिए सम्मान के साथ और कानूनी रूप से काम करने के लिए परिस्थितियों का निर्माण किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: At least 18 killed in Niger mine collapse

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे