केप केनवेरल (अमेरिका), 30 अगस्त (एपी) अंतरिक्ष स्टेशन में एक यात्री द्वारा 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है और इसके लिए उसे धरती से एक विशेष आइसक्रीम तथा खाने-पीने की अन्य चीजें भेजी गई हैं। स्पेसएक्स की ओर से यह खेप एक दिन की यात्रा के बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची। इस खेप के पहुंचने के बाद नासा की अंतरिक्ष यात्री मेगन मैक्ऑर्थर ने कहा, ‘‘मेरे जन्मदिन पर पहले कभी इस तरह की चीज नहीं हुई। मैं इसकी सराहना करती हूं।’’मैक्ऑर्थर और उनके छह सहयोगी सदस्यों के लिए नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रविवार को रवाना हुए कैप्सूल में नींबू, टमाटर, एवोकैडो और आइसक्रीम शामिल हैं। इसके साथ ही कई टन वजनी अनुसंधान उपकरण भी भेजे गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।