एस्ट्राजेनेका ने टीके की आपूर्ति मामले में यूरोपीय संघ से विवाद में जीत का दावा किया

By भाषा | Updated: June 18, 2021 18:43 IST2021-06-18T18:43:34+5:302021-06-18T18:43:34+5:30

AstraZeneca claims victory in dispute with EU over vaccine supply | एस्ट्राजेनेका ने टीके की आपूर्ति मामले में यूरोपीय संघ से विवाद में जीत का दावा किया

एस्ट्राजेनेका ने टीके की आपूर्ति मामले में यूरोपीय संघ से विवाद में जीत का दावा किया

ब्रसेल्स, 18 जून (एपी) टीका बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तेजी से कोरोना वायरस के टीके का उत्पादन नहीं करने को लेकर यूरोपीय संघ के साथ चल रहे अदालती मुकदमे में जीत का दावा किया है।

एस्ट्राजेनेका ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि ईयू की कार्यकारी शाखा यूरोपीय आयोग ने जून 2021 के अंत तक टीका कंपनी से 12 करोड़ खुराकों की आपूर्ति का अनुरोध किया था लेकिन ब्रसेल्स के एक न्यायाधीश ने 27 सितंबर 2021 तक 8.02 करोड़ खुराकों की आपूर्ति का आदेश दिया है।

यूरोपीय संघ (ईयू) के तहत आने वाले 27 देशों में टीकाकरण की शुरुआत में एस्ट्राजेनेका की महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही थी। कंपनी ने यूरोपीय आयोग से शुरुआत में 30 करोड़ खुराकें और बाद में 10 करोड़ खुराकें आपूर्ति करने का विकल्प दिया था। कंपनी ने कहा, ‘‘फैसले में यह भी स्वीकार किया गया कि इस अप्रत्याशित हालात में एस्ट्राजेनेका के सामने कठिन चुनौतियों के कारण देरी पर असर पड़ा।’’ कंपनी ने कहा कि एस्ट्राजेनेका यूरोप में महामारी की रोकथाम के लिए यूरोपीय आयोग के साथ अपनी भागीदारी को फिर से आगे बढ़ाने को उत्सुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca claims victory in dispute with EU over vaccine supply

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे