Article 370: संयुक्त राष्ट्र ने कहा, भारत-पाक से विभिन्न स्तर पर हो रहा है संपर्क

By भाषा | Updated: August 8, 2019 10:29 IST2019-08-08T10:29:28+5:302019-08-08T10:29:28+5:30

Article 370: UN chief in touch with India, Pak on Kashmir: Spokesperson | Article 370: संयुक्त राष्ट्र ने कहा, भारत-पाक से विभिन्न स्तर पर हो रहा है संपर्क

Article 370: संयुक्त राष्ट्र ने कहा, भारत-पाक से विभिन्न स्तर पर हो रहा है संपर्क

Highlightsमहासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कश्मीर मुद्दे पर तनाव के मद्देनजर सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। भारत के फैसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन बताने संबंधी दावे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक संस्था और उसका शीर्ष नेतृत्व भारत और पाकिस्तान के साथ विभिन्न स्तर पर संपर्क बनाए हुए है। महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कश्मीर मुद्दे पर तनाव के मद्देनजर सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

प्रवक्ता ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्यों महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान से बात करने के लिए अनिच्छुक हैं।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफेन दुजार्रिक ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा, ‘‘ महासचिव की ओर से कोई अनिच्छा नहीं है। हमें मुद्दे की जानकारी है और हम चिंता के साथ स्थिति पर नजर रख रहे हैं। विभिन्न स्तरों पर संपर्क किए जा रहे हैं और हम सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। ’’

जब यह पूछा गया कि गुतारेस भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बात क्यों नहीं करते, तो दुजार्रिक ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं। मैं फिर से अभी दिए गए जवाब को संदर्भित करूंगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में दुजार्रिक ने पुष्टि की कि संयुक्त राष्ट्र को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का पत्र मिला है, जिन्होंने कश्मीर मुद्दे पर विश्व संस्था को लिखा है।

दुजार्रिक ने कहा,‘‘ पत्र मिला है। अनुरोध के अनुरूप इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दस्तावेज के तौर पर वितरित किया जाएगा। हम पत्र का गहराई से अध्ययन कर रहे हैं।’’

बहरहाल, उन्होंने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत के फैसले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन बताने संबंधी दावे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

कश्मीर की स्थिति को लेकर किए गए सवाल के जवाब में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा की प्रवक्ता मोनिका ग्रेले ने बताया कि मारिया अभी यात्रा पर हैं और स्थिति पर नजर रख रही हैं। 

Web Title: Article 370: UN chief in touch with India, Pak on Kashmir: Spokesperson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे