ग्रीस में आज 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने बताया कि दो बजे ग्रीस के 130 किलोमीटक दूर दक्षिणपश्चिम में तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे है। इस तीव्रता वाले भूकंप के झटके को इटली और अल्बानिया जितना दूर महसूस किया गया है। हालां कि अभी किसी भी प्रकार की क्षति या हताहतों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
ग्रीस के शहर, पाइरगोस के 80 किलोमीटर (50 मील) पूर्वोत्तर, या एथेंस के 282 किलोमीटर (175 मील) दक्षिण-पश्चिम में इओनियन सागर में लगभग 80 किमी (50 मील) पूर्वोत्तर में केंद्रित था।
इससे पहले कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सोमवार सुबह भूकंप के दो भयानक झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 और 6.8 दर्ज की गई थी।
स्थानीय समय के अनुसार भूकंप का पहला झटका 10 बजकर 39 मिनट पर पोर्ट हार्डी के दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया। इसके लगभग आधे घंटे बाद दूसरा शक्तिशाली झटका 11 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया।