नेपाल में गांधी जयंती पर कला प्रदर्शनी का आयोजन

By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:17 IST2021-10-02T20:17:52+5:302021-10-02T20:17:52+5:30

Art exhibition organized on Gandhi Jayanti in Nepal | नेपाल में गांधी जयंती पर कला प्रदर्शनी का आयोजन

नेपाल में गांधी जयंती पर कला प्रदर्शनी का आयोजन

काठमांडू, दो अक्टूबर महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को नेपाल में पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी शुरू हुई।

काठमांडू में कला परिषद, बाबरमहल में आयोजित प्रदर्शनी में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संकलित लगभग दो दर्जन कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकारों रागिनी उपाध्याय, विजया थापा, आई बी मल्ला, सुनीता राणा, उमाशंकर शाह, राजन पंत, महेंद्र राय सहित अन्य ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जानेमाने कलाकार उपाध्याय ने कहा, ‘‘वर्तमान दुनिया को गांधी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि हमने दुनिया के लगभग हर हिस्से में हिंसा और आतंक का अनुभव किया है।’’

वरिष्ठ कलाकार थापा ने कहा कि गांधी न केवल एक भारतीय नेता थे, बल्कि वह दुनिया के एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने स्वतंत्रता और हाशिए के लोगों के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Art exhibition organized on Gandhi Jayanti in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे