लाइव न्यूज़ :

पाक कब्जे वाले कश्मीर में लगे पाकिस्तान विरोधी नारे, लोगों ने याद किया 1947 में हुए बर्बर कबायली हमले को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 23, 2022 15:37 IST

पाक कब्जे वाले कश्मीर में जम्मू कश्मीर नेशनल अवामी पार्टी ने 22 अक्टूबर 1947 को कबायलियों और पाक फौज के बर्बर हमले को याद करते हुए उस दिन को "ब्लैक डे" के तौर मनाया। इस दौरान विरोध-प्रदर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें पाकिस्तान सरकार और फौज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

Open in App
ठळक मुद्देपीओके ने साल 1947 में हुए कबायली हमले को याद करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कीपीओके के लोगों ने अपने साथ पाकिस्तान सरकार पर झूठा और दोहरा रवैया अपनाने आरोप लगायालोगों ने पाकिस्तान विरोधी स्लोगन वाला बैनर पकड़ा हुआ था, जिस पर "ब्लैक डे" लिखा हुआ था

मुजफ्फराबाद:पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 22 अक्टूबर को जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगे। पीओके में लोगों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन करते हुए 1947 के पाकिस्तान समर्थित कबायली हमले को याद किया और उसके लिए पाक हुक्मरानों के साथ-साथ सेना को भी जमकर कोसा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीओके में जम्मू कश्मीर नेशनल अवामी पार्टी (जेकेएनएपी) के असद नवाज और आबिद शाहीन जैसे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अगुवाई में लोगों ने बाग, अजीरा, रावलकोट और पिंडी में प्रदर्शन किए।

प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के झूठ और दोहरे रवैये का विरोध करते हुए पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने विरोध-प्रदर्शन में काले झंडे और पाकिस्तान विरोधी स्लोगन वाला बैनर पकड़ा हुआ था, जिसपर "ब्लैक डे" लिखा हुआ था।

मालूम हो कि साल 1947 में जम्मू-कश्मीर में तत्कालीन पाक सरकार के आदेश पर पाक सेना और कबायलियों ने आक्रमण करके मुजफ्फराबाद से लेकर श्रीनगर तक बेहद खौफनाक कत्ल-ओ-गारत मचाया था। वह 21-22 अक्टूबर 1947 की मध्यरात्रि थी, जब कबायलियों ने पाक फौज के साथ मिलकर इस जघन्य हमले को अंजाम दिया था। इस कारण जम्मू-कश्मीर के इतिहास में इस दिन को "ब्लैक डे" के तौर पर मनाया जाता है।

22 अक्टूबर के कबायलियों द्वारा जम्मू-कश्मीर पर किये गये हमले को ऑपरेशन गुलमर्ग के नाम से जाना जाता है। जिसमें हजारों बेगुनाह नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसी दिन को याद करते हुए यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) हर साल 22 अक्टूबर को "ब्लैक डे" के तौर पर मनाता है। 

टॅग्स :पाकिस्तानPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?