अमेरिका में कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी गई, बाइडन ने बताया ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’
By भाषा | Updated: December 23, 2021 08:20 IST2021-12-23T08:20:03+5:302021-12-23T08:20:03+5:30

अमेरिका में कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी गई, बाइडन ने बताया ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’
वाशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बुधवार को एक कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ बताया है।
यह दवा ‘फाइज़र’ की एक गोली है, जिसे अमेरिका के लोग संक्रमण के खतरनाक असर से बचने के लिए घर पर ही ले पाएंगे। बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन दवा का सामान वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएगा।
यह ‘पैक्सलोविड’ दवा संक्रमण की चपेट में आते ही उससे निपटने का एक बेहतर तरीका है, हालांकि इसकी प्रारंभिक आपूर्ति बेहद सीमित होगी। संक्रमण से निपटने के लिए अब तक जिन दवाओं को अधिकृत किया गया है, उन सभी के लिए आईवी या इंजेक्शन की जरूरत होती है।
वहीं, ‘मर्क’ दवा कम्पनी की भी एक संक्रमण रोधी गोली को जल्द ही अधिकृत किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।