अमेरिका में एक और सिख व्यक्ति से मारपीट, एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मामला

By भाषा | Updated: August 8, 2018 13:29 IST2018-08-08T13:29:03+5:302018-08-08T13:29:56+5:30

करीब एक सप्ताह के भीतर एक समुदाय विशेष के सदस्य पर यह दूसरा हमला है जिससे देश में घृणा अपराधों की बढ़ रही घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ गयी है।

another sikh man beaten in america, this is second incident within week | अमेरिका में एक और सिख व्यक्ति से मारपीट, एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मामला

अमेरिका में एक और सिख व्यक्ति से मारपीट, एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मामला

न्यूयार्क, 8 अगस्त: अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो अज्ञात व्यक्तियों ने 71 वर्षीय एक सिख व्यक्ति पर हमला किया और उन पर थूका। करीब एक सप्ताह के भीतर एक समुदाय विशेष के सदस्य पर यह दूसरा हमला है जिससे देश में घृणा अपराधों की बढ़ रही घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ गयी है। एक निगरानी कैमरे में नजर आ रहा है कि साहिब सिंह नट कैलिफोर्निया के मंटेका में तड़के एक सड़क के किनारे टहल रहे हैं। उसी समय दो व्यक्ति विपरीत दिशा से उनकी तरफ आए।

दृश्य में नजर आ रहा है कि नट दोनों लोगों को देख कर रुक जाते हैं और दोनों लोग उनसे बातचीत करने लगते है। इसके बाद सिंह आगे बढ़ जाते हैं लेकिन वे लगातार उनका पीछा करते हैं और उनसे बात करते हैं। कुछ देर की नोंकझोंक के बाद काले रंग का हुड पहने एक व्यक्ति ने अचानक उनके पेट में लात मारी और बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पर गिर गये और उनकी पगड़ी खुल गयी।

उन्होंने खड़ा होने और खुद का बचाव करने का प्रयास किया लेकिन व्यक्ति ने फिर से उनके पेट में लात मारी। नट सड़क पर गिर गये जिसके बाद हमला करने वाला व्यक्ति उनके पास आया और उनका चेहरा छूने लगा और उन पर थूक दिया। इसके बाद वे नट को सड़क पर पड़ा छोड़कर चले गये। कैलिफोर्निया में एक सप्ताह के भीतर एक सिख व्यक्ति पर यह दूसरा हमला है। 31 जुलाई को 50 वर्षीय सुरजीत महली पर हमला किया गया था।

Web Title: another sikh man beaten in america, this is second incident within week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे