एंजेलिना जोली ने दिए राजनीति में उतरने के संकेत, कहा- 'किसी भी चुनौती के लिए तैयार'

By भाषा | Updated: December 29, 2018 16:20 IST2018-12-29T16:20:40+5:302018-12-29T16:20:40+5:30

अदाकारा-निर्देशक ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में राजनीति में आने की अटकलों को खारिज नहीं किया। जोली संयुक्त राष्ट्र के भी कई कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।

Angelina Jolie is ready to enter in politics | एंजेलिना जोली ने दिए राजनीति में उतरने के संकेत, कहा- 'किसी भी चुनौती के लिए तैयार'

एंजेलिना जोली ने दिए राजनीति में उतरने के संकेत, कहा- 'किसी भी चुनौती के लिए तैयार'

हॉलीवुड अदाकारा एंजेलिना जोली ने संकेत दिया है कि भविष्य में उन्हें राजनीति में आने से गुरेज नहीं है।

अदाकारा-निर्देशक ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में राजनीति में आने की अटकलों को खारिज नहीं किया।

जोली संयुक्त राष्ट्र के भी कई कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं।

‘बीबीसी टुडे’ में अतिथि संपादक के तौर पर पहुंची जोली ने कहा, ‘‘सच कहूं तो, अगर आप 20 साल पहले मुझसे यह सवाल पूछते तो मैं शायद हंस देती । मुझे वास्तव में नहीं पता, मैंने हमेशा कहा है कि मैं वहीं जाऊंगी जहां मेरी जरूरत है। मुझे नहीं पता कि मैं राजनीति के लिए ठीक हूं या नहीं लेकिन मैंने मजाक में यह भी कहा है कि मुझे नहीं पता शायद मुझमे कहीं यह प्रतिभा छुपी हो तो मैं इसके लिए काफी हद तक तैयार हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं।’’ 

Web Title: Angelina Jolie is ready to enter in politics

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे