सिडनी, 19 अगस्तः फिजी में आज 8.2 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि यहां सुनामी की कोई आशंका नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र धरती में काफी गहराई पर था। इससे किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
अमेरिकी भूकंप वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर19 मिनट पर आया। इसका केंद्र राजधानी सूवा से 361 किलोमीटर (224 मील) पूर्व में, 559 किलोमीटर की गहराई पर था।
हवाई के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि वहां ‘‘सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र पृथ्वी में काफी गहराई पर था।’’