इस्लामाबाद, 22 नवंबर (एपी) एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तानी अधिकारियों से बगैर मुकदमा चलाये संदिग्ध आतंकवादियों को जबरन गुमशुदा रखने की परंपरा खत्म करने का अनुरोध किया है।
मानवाधिकार संगठन ने इस परंपरा को घृणित करार दिया है।
‘‘लिविंग घोस्ट्स’ नाम की रिपोर्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गुमशुदा लोगों के परिजनों के समक्ष पेश आने वाली परेशानियों का उल्लेख किया है।
इसने कहा है कि आतंकवाद पर अमेरिका नीत युद्ध की शुरूआत के बाद से सैकड़ों पाकितानी मानवाधिकार कार्यकर्ता, छात्र व पत्रकार लापता हो गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।