लाइव न्यूज़ :

यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने यूएई शस्त्र मेले में बिक्री के लिए रखे घातक हथियार, अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया, की ये अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2023 10:08 IST

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुए इस शुक्रवार को एक साल पूरा हो जाएगा। हथियारों के मेले में आमतौर पर अमीराती लोग उन व्यक्तियों की मेजबानी करते देखे जाते हैं जिन्हें पश्चिमी देशों में ‘समस्या’ के रूप में देखा जा सकता है। पूर्व सूडानी कद्दावर नेता उमर अल-बशीर 2017 में मेले में आए थे।

Open in App
ठळक मुद्देरूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुए इस शुक्रवार को एक साल पूरा हो जाएगा। इन हथियारों में कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल से लेकर मिसाइल प्रणाली तक शामिल हैं।रूस हालांकि यूक्रेन युद्ध को अपने हथियारों के उत्पादन व प्रदर्शन के तौर पर देखता है।

अबुधाबीः यूक्रेन युद्ध के चलते पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रूस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में द्विवार्षिक हथियार मेले में बिक्री के लिए हथियारों की पेशकश की है। इन हथियारों में कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल से लेकर मिसाइल प्रणाली तक शामिल हैं।

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में सोमवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सम्मेलन में बिक्री के लिए हथियारों को रखा जाना इस बात को रेखांकित करता है कि कैसे खाड़ी अरब महासंघ ने पश्चिम के साथ अपने संबंधों को संतुलित करते हुए मॉस्को को दूर नहीं किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुए इस शुक्रवार को एक साल पूरा हो जाएगा। हथियारों के मेले में आमतौर पर अमीराती लोग उन व्यक्तियों की मेजबानी करते देखे जाते हैं जिन्हें पश्चिमी देशों में ‘समस्या’ के रूप में देखा जा सकता है। पूर्व सूडानी कद्दावर नेता उमर अल-बशीर 2017 में मेले में आए थे।

यूक्रेन युद्ध में गहराई से शामिल चेचन क्षेत्रीय नेता रमजान कादिरोव ने 2019 और 2021 में इसमें शिरकत की थी। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने रूस के व्यापार व उद्योग मंत्री डेनिस मांतुरोव को मेले से निकलते देखा। मांतुरोव पर अमेरिका व ब्रिटेन दोनों ने प्रतिबंध लगा रखा है। रूस हालांकि यूक्रेन युद्ध को अपने हथियारों के उत्पादन व प्रदर्शन के तौर पर देखता है।

समाचार एजेंसी ‘तास’ के मुताबिक मांतुरोव ने कहा, “कोई भी सैन्य कार्रवाई उन उत्पादों, उन हथियारों में रुचि पैदा करती है, जिनकी उस कार्रवाई में मांग होती है। इसलिए, निश्चित रूप से, अब लघु, मध्यम और लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणालियों में रुचि अधिक है।” हथियारों के मेले में रूस के हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी विदेश विभाग ने ‘एपी’ को बताया, “संभावित खरीदारों को यूक्रेन के साथ एकता दिखाते हुए खड़ा होना चाहिए। अमेरिका ने रूसी हथियारों व उपकरणों की खरीद से बचने की अपली की।” 

टॅग्स :रूसरूस-यूक्रेन विवादUAE
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?