वॉशिंगटन: यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए आक्रमण को 12वां दिन हो गया है। ऐसे में लगभग दो हफ्तों से जारी इस जंग के बावजूद दोनों में से कोई भी देश पीछे हटने को जारी नहीं है। इस बीच यूक्रेन के भविष्य को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, रूस के हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का मानना है कि उनकी जान खतरे में है। ऐसे में ब्लिंकन ने जेलेंस्की की हत्या की आशंकाओं के बारे में बात करते हुए एक न्यूज चैनल को यूक्रेन के भविष्य के बारे में बताया।
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर किसी हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की मौत भी हो जाती है तो यूक्रेन के पास एक ऐसा प्लान है जिसके तहत देश में मौजूदा सरकार बनी रहेगी। वीडियो में अमेरिकी विदेश मंत्री बताते नजर आए कि वो इस बारे में ज्यादा तो कुछ नहीं बता सकते लेकिन इतना साफ है कि अपने मिशन में रूस कामयाब नहीं होने वाला है क्योंकि यूक्रेन झुकने वाला नहीं है।
वहीं, न्यूज चैनल से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेनी सरकार का नेतृत्व उल्लेखनीय है। मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की जिन्होंने कहा कि उनके देश में सरकार में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं हैं। मालूम हो, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की लगातार दावा कर रहे हैं कि रूस उन्हें मारने की योजना बना रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन का कहना है कि जेलेंस्की की हत्या के लिए क्रेमलिन के आदेश के साथ सैकड़ों रूसी भाड़े के सैनिक इस समय में कीव में काम कर रहे हैं। पश्चिमी सुरक्षा सूत्रों ने भी कहा था कि मास्को के जासूसों से संबंध रखने वाले रूसी भाड़े के सैनिकों ने आक्रमण से ठीक पहले यूक्रेन में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी थी। पिछले हफ्ते यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया था कि जेलेंस्की एक हत्या के प्रयास में तब बच गए थे जब अधिकारियों ने कथित साजिश के पता चलते ही उसे नाकाम कर दिया था।