लाइव न्यूज़ :

VIDEO: राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या हुई तो भी तैयार है यूक्रेन का प्लान! जानें देश के भविष्य को लेकर अमेरिका का बयान

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 7, 2022 10:47 IST

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यूक्रेन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। ब्लिंकन ने जेलेंस्की की हत्या की आशंकाओं के बारे में बात करते हुए एक न्यूज चैनल को यूक्रेन के भविष्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मौत के बाद भी यूक्रेन में मौजूदा सरकार बनी रहेगी।

Open in App
ठळक मुद्देयूक्रेन के भविष्य को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बड़ा बयान दिया है।ब्लिंकन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या की आशंकाओं के बारे में बात करते हुए यूक्रेन के भविष्य के बारे में बताया।रूस के हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का मानना है कि उनकी जान खतरे में है।

वॉशिंगटन: यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए आक्रमण को 12वां दिन हो गया है। ऐसे में लगभग दो हफ्तों से जारी इस जंग के बावजूद दोनों में से कोई भी देश पीछे हटने को जारी नहीं है। इस बीच यूक्रेन के भविष्य को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, रूस के हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का मानना है कि उनकी जान खतरे में है। ऐसे में ब्लिंकन ने जेलेंस्की की हत्या की आशंकाओं के बारे में बात करते हुए एक न्यूज चैनल को यूक्रेन के भविष्य के बारे में बताया।

बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर किसी हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की की मौत भी हो जाती है तो यूक्रेन के पास एक ऐसा प्लान है जिसके तहत देश में मौजूदा सरकार बनी रहेगी। वीडियो में अमेरिकी विदेश मंत्री बताते नजर आए कि वो इस बारे में ज्यादा तो कुछ नहीं बता सकते लेकिन इतना साफ है कि अपने मिशन में रूस कामयाब नहीं होने वाला है क्योंकि यूक्रेन झुकने वाला नहीं है। 

वहीं, न्यूज चैनल से बात करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेनी सरकार का नेतृत्व उल्लेखनीय है। मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की जिन्होंने कहा कि उनके देश में सरकार में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं हैं। मालूम हो, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की लगातार दावा कर रहे हैं कि रूस उन्हें मारने की योजना बना रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेन का कहना है कि जेलेंस्की की हत्या के लिए क्रेमलिन के आदेश के साथ सैकड़ों रूसी भाड़े के सैनिक इस समय में कीव में काम कर रहे हैं। पश्चिमी सुरक्षा सूत्रों ने भी कहा था कि मास्को के जासूसों से संबंध रखने वाले रूसी भाड़े के सैनिकों ने आक्रमण से ठीक पहले यूक्रेन में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी थी। पिछले हफ्ते यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया था कि जेलेंस्की एक हत्या के प्रयास में तब बच गए थे जब अधिकारियों ने कथित साजिश के पता चलते ही उसे नाकाम कर दिया था। 

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादवोलोदिमीर जेलेंस्कीAntony Blinkenअमेरिकायूक्रेनरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद