लाइव न्यूज़ :

रूस-यक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर शुरू हुई अटकलें, तस्वीरों और वीडियो के जरिए हो रहे अलग-अलग दावे

By विनीत कुमार | Updated: April 27, 2022 14:42 IST

Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो उन्हें लेकर शेयर किए जा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देव्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल।पुतिन की बॉडी लैंग्वेज और हाल के उनके सार्वजनिक कार्यक्रम की वीडियो के आधार पर हो रही अटकलबाजी।

नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी खासे चर्चा में हैं। मीडिया में उनके निजी जीवन को लेकर की तरह की रिपोर्ट और दावे भी छप रहे हैं। इसी में से कई समाचार आउटलेट लंबे समय से रूस की कमान संभाल रहे पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर भी विश्लेषण करते नजर आ रहे हैं। 

कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा पुतिन की बॉडी लैंग्वेज का भी विश्लेषण किया गया है। हाल के कुछ हफ्तों में जिस तरह से उन्होंने कुछ जनसभाओं को संबोधित किया है, उसके वीडियो और तस्वीरों के आधार पर अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ विशेषज्ञों ने पुतिन की कई वीडियो रिकॉर्डिंग की ओर इशारा किया है जहां उनके हाथ कांपते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ विशेषज्ञों के अनुसार  उनका चेहरा ऐसा लग रहा है जैसे कि किसी प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई हो।

ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर ने किया पुतिन को लेकर बड़ा दावा

सिडनी में रहने वाले एक कॉस्मेटिक डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर पुतिन की दो तस्वीर पोस्ट की हैं। इसमें एक तस्वीर उनके कम उम्र वाली है जबकि दूसरी तस्वीर हाल की है। इस डॉक्टर ने तस्वीर के साथ लिखा, 'जब आप पुतिन बहुत अधिक भराव करते हैं और एक बुजुर्ग कुशिंगोइड बिल्ली की तरह दिखते हैं।' 

वेबसाइट News.com.au के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन द्वारा बोटॉक्स, चीक फिलर्स के साथ-साथ चिन और आई लिफ्ट सहित कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराए जाने की अफवाहें हैं। News.com.au के अनुसार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि पुतिन ने अपनी 'सख्त आदमी' वाली छवि को बनाए रखने और अपनी बढ़ती उम्र को छुपाए रखने के लिए ऐसा किया है।

वहीं, अमेरिका के 'न्यूयॉर्क पोस्ट' ने यह भी बताया है कि जब रूसी राष्ट्रपति ने देश के ओलंपिक एथलीटों के लिए एक पुरस्कार समारोह में तस्वीरें खिंचवाईं तो वह काफी फूले हुए लग रहे थे। 'न्यूजवीक' ने दो अलग-अलग रिकॉर्डिंग की ओर इशारा किया है। इसमें एक में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात के दौरान उन्हें काफी देर तक एक ही पोजिशन में मेज को पकड़े हुए बैठे देखा जा सकता है। 

इसके साथ ही एक और रिकॉर्डिंग है जिसमें पुतिन का हाथ अपनी छाती के पास रखने से पहले कांपता हुआ नजर आता है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि पुतिन पार्किंसंस से पीड़ित हैं।

इन सबके बीच हालांकि व्हाइट हाउस ने रूसी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में किसी अटकलबाजी या टिप्पणी से इनकार किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि उनके पास पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का विश्लेषण करने को कुछ नहीं है।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादव्लादिमीर पुतिनWhite Houseरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद