अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं पेंस, बुधवार को कर सकते हैं एलान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2023 22:13 IST2023-06-05T22:06:02+5:302023-06-05T22:13:02+5:30
सूत्रों के अनुसार पेंस बुधवार को अपने 64वें जन्मदिन के मौके पर लोवा के डेस मोइंस में एक कार्यक्रम में अपनी उम्मीदवारी के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। वह अपनी उम्मीदवारी को आधिकारिक रूप देने के लिए संघीय चुनाव आयोग सामने नामांकन करने के लिए तैयार हैं।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति माइक पेंस 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपबल्किन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में अपने पूर्व ‘बॉस’ डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला कर सकते हैं। पेंस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति थे। वह फिलहाल रिपब्ल्किन पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।
ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार पेंस बुधवार को अपने 64वें जन्मदिन के मौके पर लोवा के डेस मोइंस में एक कार्यक्रम में अपनी उम्मीदवारी के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। वह अपनी उम्मीदवारी को आधिकारिक रूप देने के लिए संघीय चुनाव आयोग सामने नामांकन करने के लिए तैयार हैं।
निक्की हेली भी इस रेस में शामिल हैं
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की भारतवंशी नेता निक्की हेली ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर बहुत पहले ही एलान कर दिया है और अब वे औपचारिक रूप से अभियान भी शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हेली और ट्रंप, दोनों रिपब्लिकन पार्टी से हैं। राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने से पहले हेली को रिपब्लिकन पार्टी की ‘प्रेसीडेंशियल प्राइमरी’ में जीत हासिल करनी होगी, जो अगले साल जनवरी में होने का कार्यक्रम है।
नवंबर 2024 में होगा चुनाव
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर, 2024 को होना है। निक्की हेली उर्फ निमरत निक्की रंधावा का जन्म प्रवासी पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। हेली अमेरिका के पिछले तीन राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाने वाले भारतीय-अमेरिकी नेताओं में शामिल हो गई हैं। इससे पहले साल 2016 में बॉबी जिंदल और 2020 में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी किस्मत आजमाई थी।
भाषा इनपुट के साथ