अमेरिका: समलैंगिक नाइटक्लब में बंदूकधारी युवक ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 5 लोगों की हुई मौत-18 घायल, राष्ट्रपति जो बाइडन ने की कड़ी निंदा

By भाषा | Published: November 21, 2022 07:56 AM2022-11-21T07:56:05+5:302022-11-21T08:06:31+5:30

इस हादसे पर बोलते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है, ‘‘हमें पता है कि एलजीबीटीक्यू आई प्लस समुदाय को हाल के वर्षों में नफरत आधारित हिंसा का शिकार बनाया गया है। हमें उन असमानता को अवश्य ही हटाना होगा जिसकी वजह से एलजीबीटीक्यू आई प्लस के विरुद्ध हिंसा होती है, हमे नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते।’’

American Gunman fired indiscriminately Colorado Springs LGBTQ nightclub 5 people died President Joe Biden condemned act | अमेरिका: समलैंगिक नाइटक्लब में बंदूकधारी युवक ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 5 लोगों की हुई मौत-18 घायल, राष्ट्रपति जो बाइडन ने की कड़ी निंदा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका के एक समलैंगिक नाइटक्लब में बंदूकधारी युवक द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाई गई है। इस हादसे में पांच लोगों की हुई मौत, 18 अन्य घायल भी हुए है। ऐसे में इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कड़ी निंदा भी की है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के कोलाराडो स्प्रिंग्स के एक समलैंगिक नाइटक्लब में 22 वर्षीय एक बंदूकधारी के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए हैं। बाद में इस बंदूकधारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। 

हमले के पीछे के कारण का नहीं मिला कोई पता

पुलिस प्रमुख एड्रियन वासक्यूज ने बताया कि शनिवार रात को हुई इस गोलीबारी के बाद ‘क्लब क्यू’ से दो आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। अल पासो काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी माइकल एलेन ने बताया कि जांचकर्ता अब भी यह पता करने में जुटे हैं कि इस हमले के पीछे क्या मंशा थी। 

उनके अनुसार जांचकर्ता यह भी देख रहे हैं कि इस घटना के सिलसिले में नफरत आधारित अपराध के तौर पर मुकदमा चलाया जाए या नहीं। पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान एंडर्सन ली आल्ड्रिच के रूप में की है जो हिरासत में है और उसका भी इलाज किया जा रहा है, क्योंकि वह भी घायल हो गया था। 

इससे पहले भी ऐसे ही शख्स को पुलिस ने किया था गिरफ्तार- दावा

वर्ष 2021 में इसी नाम एवं इसी उम्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था क्योंकि उसकी मां ने पुलिस में रिपोर्ट की थी कि उसने देशी बम, हथियारों से हमले की धमकी दी थी। पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि क्या यह वही व्यक्ति है। पुलिस ने बस इतना कहा कि वह यह जांच कर ही है कि क्या संदिग्ध को पहले भी गिरफ्तार किया गया है। 

घटना को लेकर पुलिस प्रमुख ने क्या कहा

वासक्यूज ने बताया कि शनिवार रात 11 बजकर 57 मिनट पर क्लब क्यू में गोलीबारी की खबर मिली और आधी रात को अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘ कम से कम दो साहसिक व्यक्तियों ने बंदूकधारी का सामना किया और उसे गोलीबारी करने से रोका। हम उनके शुक्रगुजार हैं।’’ 

अधिकारियों ने कहा कि 18 घायलों में कुछ की हालत गंभीर है तथा दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उनके अनुसार कुछ वहां से भागने के दौरान घायल हो गए थे। 

हादसे को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति जो बाइडन 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि गोलीबारी के पीछे की मंशा अभी सामने नहीं आ पाई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि एलजीबीटीक्यू आई प्लस समुदाय को हाल के वर्षों में नफरत आधारित हिंसा का शिकार बनाया गया है। हमें उन असमानता को अवश्य ही हटाना होगा जिसकी वजह से एलजीबीटीक्यू आई प्लस के विरुद्ध हिंसा होती है, हमे नफरत को बर्दाश्त नहीं कर सकते।’’

Web Title: American Gunman fired indiscriminately Colorado Springs LGBTQ nightclub 5 people died President Joe Biden condemned act

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे