वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में फायरिंग की घटना में कई लोगों को गोली मारे जाने की खबर आई है। घटना का शिकार हुए लोगों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि शूटिंग की घटना तीसरी स्ट्रीट के 4400 ब्लॉक में हुई है।
सामने आई जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना वाशिंगटन डीसी के उत्तरपश्चिम में यू स्ट्रीट पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हुई। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह जगह व्हाइट हाउस से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है।
वहीं, एक स्थानीय मीडिया आउटलेट के अनुसार शूटिंग 14वें और यू स्ट्रीट पर 'मोशेला' (Moechella) नाम के एक जुनिटींथ संगीत समारोह (Juneteenth music concert) की साइट पर या उसके पास हुई। स्थानीय अमेरिकी मीडिया ने सोमवार को कहा कि एक एमपीडी अधिकारी के पैर में गोली लगने के साथ और लोगों के घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं। पुलिस सभी को इलाके से दूर रहने या वहां नहीं जाने के लिए कह रही है।
बता दें कि अमेरिका में शूटिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच हाल में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका को हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने की जरूरत है।
बाइडन ने साथ ही कहा था कि यह किसी का अधिकार छीनने के बारे में नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह बच्चों की सुरक्षा के बारे में है। यह परिवारों की सुरक्षा के बारे में है। यह समुदायों की सुरक्षा के बारे में है। यह बिना डरे स्कूल जाने, किराने की दुकान में, चर्च जाने की स्वतंत्रता के बारे में है।'