लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में जारी प्रदर्शनों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से सभी अमेरिकी दुखी, मिलेगा न्याय'

By विनीत कुमार | Updated: June 2, 2020 07:24 IST

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में जारी हिंसा के बीच कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड और उसके परिवार को न्याय देने के लिए उनका प्रशासन प्रतिबद्ध है। अमेरिका में ये हिंसा पिछले गुरुवार से जारी है।

Open in App
ठळक मुद्देडोनाल्ड ट्रंप ने कहा- जॉर्ज और उसके परिवार को मिलेया न्याय, मेरा प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध अमेरिका को आज अराजकतावादी, हिंसक भीड़ और अपराधियों, दंगाइयों ने गिरफ्त में ले लिया है: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम मौत से सभी अमेरिकी दुखी हैं और उनका प्रशासन जॉर्ज सहित उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हत्या के बाद पिछले हफ्ते से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। इन प्रदर्शनों को देखते हुए अमेरिका के कई शहरों में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'सभी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से दुखी और गुस्से में हैं। मेरा प्रशासन प्रतिबद्ध है। जॉर्ज और उसके परिवार को न्याय मिलेगा। उसकी मौत बेकार नहीं जाएगी।'

ट्रंप ने साथ ही कहा, 'एक राष्ट्रपति के तौर पर मेरी पहली और सबसे बड़ी ड्यूटी अमेरिकी लोगों और महान देश की रक्षा करना है। मैंने अपने देश में कानून को बनाए रखने की शपथ ली है और मैं वही करूंगा।'

ट्रंप के इस बयान से पहले तक प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस तक पहुंच गये थे और पुलिस को उन्हें अलग करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल तक करना पड़ा था। ट्रंप ने कहा, 'मैं लेकिन शांति के साथ किये जा रहे प्रदर्शनों पर हिंसा को काबू करने नहीं दूंगा। इस हिंसा का सबसे ज्यादा असर हमारी शांतिप्रिय नागरिकों पर पड़ता है। एक राष्ट्रपति के तौर पर मैं उन्हें सुरक्षित रखने के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा। मैं आपको सुरक्षित करने के लिए लड़ता रहूंगा।'

ट्रंप ने आगे कहा, 'मैं आपका राष्ट्रपति हूं और हर शांति के साथ प्रदर्शन करने वालों का सहयोगी हूं। हालांकि हाल के दिनों में हमारे देश को पेशेवर अराजकतावादी, हिंसक भीड़ और अपराधियों, दंगाइयों, लूट-पाट करने वालों, एंटिफा और अन्य लोगों ने गिरफ्त में ले लिया है।'

इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी केली मैकइनेनी के अनुसार ट्रंप ने अमेरिका में चल रहे हिसंक प्रदर्शन को अमान्य बताया था और कहा था कि किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों और कानून का पालन नहीं करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि अमेरिका में हिंसा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़की है। अमेरिका के मिनीपोलिस में इस सप्ताह प्रदर्शन भड़क उठे, जब एक वीडियो में एक श्वेत पुलिस अधिकारी को आठ मिनट से अधिक समय तक घुटने से फ्लॉयड का गला दबाते हुए देखा गया और इस दौरान फ्लॉयड सांस लेने देने की फरियाद करता रहा। 

बाद में फ्लॉयड की मौत हो गई थी। अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों अब अमेरिका के कई शहरों तक फैल गये हैं। इस प्रदर्शन के दौरान कई इमारतों, गाड़ियों को जला दिया गया और दुकानों में लूटपाट की गई।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रम्पअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद