लाइव न्यूज़ :

खौफनाक वीडियो! बीच आसमान में अमेरिकी विमान में लग गई आग, 231 यात्री थे सवार, फिर ऐसे बची जान

By विनीत कुमार | Updated: February 21, 2021 11:00 IST

अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट से उड़ा एक विमान बड़े हादसे की जद में आने से बच गया। इस विमान में 231 यात्री और 10 क्रू मेंबर्स भी सवार थे। विमान का एक इंजन जब फेल हुआ तो ये हजारों फीट की ऊंचाई पर था।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका के डेनवर से हवाई के लिए विमान ने शनिवार को भड़ी थी उड़ानविमान के उड़ने के कुछ मिनट बाद ही इसका एक इंजन फेल हो गया और आग लग गईइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है, एक यात्री ने ये वीडियो बनाया है

अमेरिका में शनिवार को एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। ये विमान डेनवर से हवाई जा रहा था। डेनवर से इसके उड़ान भरने के कुछ ही दिर बाद एक इंजन फेल हो गया और इसमें आग लग गई। अच्छी बात ये रही कि आग की लपटों में घिरे होने के बावजूद विमान सुरक्षित कुछ देर उड़ता रहा और आखिरकार इसकी सेफ लैंडिंग कराई गई।

इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान का इंजन जब फेल हुआ उस समय ये करीब 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर है, जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को विमान से अंदर से ही एक यात्री ने बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान उड़ रहा है और आग की लपटों में घिरा है। 

विमान में सवार थे 231 लोग और 10 क्रू मेंबर

अमेरिकी मीडिया के अनुसार विमान में 231 लोग और 10 क्रू मेंबर भी सवार थे। हादसे के दौरान विमान जब हवा में उड़ रहा था तो आग से जलने के बाद इसके कुछ पार्ट्स नीचे एक रिहायशी इलाकों में भी गिरे।

बोइंग 777-200 में सवार एक शख्स डेविड डेलुसिया ने द डेनवर पोस्ट को बताया, 'मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने सोच लिया था कि अब हम जिंदा नहीं बचेंगे। आग लगने के बाद विमान बहुत तेजी से नीचे की ओर आने लगा था।'

डेलुसिया ने आगे बताया कि उनकी सौतेली बेटी ने ये वीडियो ऑनलाइन डाला था, जिसे किसी और पैसेंजर ने शूट किया। उन्होंने बताया कि विमान से बाहर का नजारा देखने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ लिया था और कहा कि अब हम नहीं बचेंगे।

आग लगने के बाद पायलट ने दी मेडे की कॉल

विमान में आग लगते ही पायलट ने भी फौरन ग्राउंड कंट्रोल को इसकी जानकारी दी और मेडे (MayDay) की कॉल भी दी। हवाई यात्राओं में मेडे शब्द का इस्तेमाल आपातकाल परिस्थितियों के लिए किया जाता है।

पायलट ने MayDay का कॉल देते हुए तत्काल लैंडिंग की मांग की। वहीं, इस दौरान प्लेन के पुर्जे आसमान से गिरे और नीचे लोगों के घरों पर गिरे। कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें जिनमें विमान के बड़े-बड़े हिस्से घरों के बाहर गिरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

बहरहाल सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का इंतजाम किया गया। इस बीच नुकसान और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

टॅग्स :अमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?