अमेरिका: व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बैरियर से टकराया ट्रक, चालक हिरासत में

By अंजली चौहान | Published: May 23, 2023 10:13 AM2023-05-23T10:13:16+5:302023-05-23T10:22:17+5:30

अमेरिका के व्हाइट हाउस में सोमवार को बैरीकेड के एक वाहन टकरा गया। वाहन के टकराने के बाद सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया और फौरन आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

America Truck collides with security barrier near White House driver in custody | अमेरिका: व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बैरियर से टकराया ट्रक, चालक हिरासत में

फाइल फोटो

Highlightsव्हाइट हाउस के पास सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है व्हाइट हाउस के पास बैरीकेड से ट्रक टकरा गयाइस हादसे के बाद सुरक्षा बलों ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया

वाशिंगटन: अमेरिका के व्हाइट हाउस के पास सटे सुरक्षा घेरे के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक के टकराने की सूचना मिली। बताया जा रहा कि सुरक्षा बैरियर से ट्रक के टकरा जाने के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसके बाद ट्रक चालक को मौके से सुरक्षा बलों ने हिरासत में ले लिया। व्हाइट हाउस की ओर से एक अधिकारी ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि घटना सोमवार की है।

हादसा लगभग रात 10 बजे हुआ। इस हादसे के बाद इलाके में फौरन रास्तों को बंद कर दिया गया और सड़के और पैदल चलने वालों के लिए रास्ते बंद कर उसे खाली करा लिया गया।

चूंकि हादसा व्हाइट हाउस के पास हुआ इसलिए इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है और एहतियात के तौर पर रास्तों को बंद कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

हालांकि, जांच टीमें इस मामले में जांच कर रही है। वहीं, आरोपी चालक को लेकर उससे भी पूछताछ की जा रही है कि ये हादसा आखिर उससे कैसे हुआ। 

हादसे की जानकारी देते हुए यूएस सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथोनी ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी सीक्रेट सर्विस या व्हाइट हाउस के कर्मियों को चोट नहीं आई है और दुर्घटना के कारण और तरीकों की जांच जारी है। 

इस बीच, जांच कर रही सीक्रेट सर्विस की टीम ने आस-पास के होटल को खाली करा लिया है। जिसमें हे एडम्स होटल भी शामिल है। एहतियात के तौर पर इन होटलों को खाली कराया गया है। 

Web Title: America Truck collides with security barrier near White House driver in custody

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे