अमेरिका: डलास में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, एक अन्य घायल
By भाषा | Updated: December 28, 2021 08:14 IST2021-12-28T08:14:55+5:302021-12-28T08:14:55+5:30

अमेरिका: डलास में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, एक अन्य घायल
गारलैंड (अमेरिका), 28 दिसंबर (एपी) अमेरिका के डलास क्षेत्र में एक दुकान में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
गारलैंड पुलिस विभाग ने बताया कि घटना डलास के गारलैंड उपनगर में रविवार रात हुई। एक सफेद ट्रक में एक व्यक्ति आया और उसने दुकान के अंदर जाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। घटना को अंजाम देने के बाद वह ट्रक में बैठकर वहां से फरार हा गया।
पुलिस ने बताया कि गोलियां चार लोगों को लगीं, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हताहत हुए लोगों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं।
पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।