कोविड-19 टीकों का एक हिस्सा भारत को दे अमेरिका : सांसद

By भाषा | Updated: June 4, 2021 10:39 IST2021-06-04T10:39:36+5:302021-06-04T10:39:36+5:30

America should give a part of Kovid-19 vaccines to India: MP | कोविड-19 टीकों का एक हिस्सा भारत को दे अमेरिका : सांसद

कोविड-19 टीकों का एक हिस्सा भारत को दे अमेरिका : सांसद

(ललित के झा)

वाशिंगटन, चार जून अमेरिकी संसद में बहुमत के नेता चक शूमर ने राष्ट्रपति जो बाइडन से कोविड-19 रोधी आठ करोड़ टीकों में से एक हिस्सा भारत को देने का अनुरोध किया है।

बाइडन को लिखे पत्र में शूमर ने कहा कि भारत ने निजी सुरक्षा उपकरण भेजकर जरूरत के वक्त अमेरिका की मदद की थी।

उन्होंने एक जून को लिखे पत्र में कहा, ‘‘अब भारत के लोगों की मदद करने का वक्त है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रशासन ने 17 मई को घोषणा की कि वह अन्य देशों की मदद करने के लिए आठ करोड़ टीके भेजेगा। अमेरिका के पास अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त टीके हैं और वह दूसरे देशों को एस्ट्राजेनेका तथा अन्य टीके भेज सकता है।’’

शूमर ने कहा, ‘‘ऐसे में मैं आपसे इस वैश्विक संकट को फौरन खत्म करने में मदद के लिए कोविड-19 टीकों का एक अच्छा खासा हिस्सा भारत को भेजने का अनुरोध करता हूं।’’

सांसद ने कहा, ‘‘मैं आपसे आठ करोड़ टीकों में से एक हिस्सा भारत को भेजने का अनुरोध करता हूं ....। कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए इस वायरस को न केवल अपने देश में बल्कि दुनियाभर में खत्म करने की जरूरत है और इस लड़ाई में टीकाकरण सबसे मजबूत हथियार है।’’

गौरतलब है कि बाइडन ने दुनियाभर के देशों को दिए जाने वाले आठ करोड़ टीकों में से 2.5 करोड़ टीकों के आवंटन के ब्योरे बृतिवार को दिए थे।

भारत को दिए जाने वाले टीकों की संख्या के बारे में घोषणा नहीं की गई है। हालांकि भारत को अच्छी-खासी संख्या में टीके मिलने की उम्मीद है।

बाइडन को पत्र लिखने से एक दिन पहले शूमर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ वर्चुअल बैठक की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America should give a part of Kovid-19 vaccines to India: MP

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे