ट्रंप प्रशासन के दौरान माता-पिता से अलग हुए 100 बच्चों को अमेरिका ने फिर मिलवाया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:15 IST2021-12-23T21:15:43+5:302021-12-23T21:15:43+5:30

America reunites 100 children separated from parents during Trump administration | ट्रंप प्रशासन के दौरान माता-पिता से अलग हुए 100 बच्चों को अमेरिका ने फिर मिलवाया

ट्रंप प्रशासन के दौरान माता-पिता से अलग हुए 100 बच्चों को अमेरिका ने फिर मिलवाया

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (एपी) पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली सीमा नीति के चलते अलग हुए बच्चों और उनके अभिभावकों को फिर से मिलाने की वर्तमान बाडडन प्रशासन की कोशिश अपने पहले साल के समापन के नजदीक आने के साथ ही तेजी से बढ़ रही है।

गृह सुरक्षा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार मौजूदा कार्यक्रम में तेजी के लिए उठाये गये कदमों के बाद 100 बच्चे अपने परिवारों के पास वापस आ गये हैं और करीब साढ़े तीन सौ और बच्चों के लिए की प्रक्रिया चल रही है। इन 100 बच्चों में ज्यादातर मध्य अमेरिका से हैं।

‘फैमिली रियूनिफिकेशन टास्क फोर्स’ प्रशासन के कार्यकारी निदेशक मिशेल ब्रैन ने कहा, ‘‘ यह बहुत पहले हो जाता तो मुझे अच्छा लगता। लेकिन हम आगे बढ़ रहे हैं और मैं महसूस करता हूं कि हमारी रफ्तार बढ़ रही है।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालने के पहले दिन ही उन परिवारों के पुनर्मिलन के लिए कार्यकारी आदेश जारी किया था जो अवैध प्रवासन को हतोत्साहित करने के लिए अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर परिवारों व बच्चों को जबरन अलग करने के ट्रंप प्रशासन के फैसले के चलते अलग हुए थे। ट्रंप के इस फैसले की बड़ी निंदा हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America reunites 100 children separated from parents during Trump administration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे