अमेरिका: कैपिटल में दंगे का एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 27, 2021 10:24 AM2021-01-27T10:24:45+5:302021-01-27T10:24:45+5:30

America: One accused of rioting in the Capitol arrested | अमेरिका: कैपिटल में दंगे का एक आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका: कैपिटल में दंगे का एक आरोपी गिरफ्तार

डलास (अमेरिका), 27 जनवरी (एपी) अमेरिका स्थित कैपिटल में इस महीने हुए हमले में शामिल होने के आरोप में टेक्सास के एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने यह जानकारी दी।

आरोपी ने दंगे के दौरान जो शर्ट पहनी थी उस पर एक संदेश लिखा जिसका आशय था कि “मीडिया की हत्या कर दो।”

आपराधिक शिकायत के अनुसार सरकारी काम में रुकावट पैदा करने, अनधिकृत प्रवेश के लिए प्रतिबंधित इमारत में घुसने और कैपिटल परिसर में प्रदर्शन करने के लिए 30 वर्षीय निकोलस डी कार्लो पर मामला दर्ज किया गया है।

जांचकर्ताओं ने कहा कि बुर्ल्सन, टेक्सास के रहने वाले डी कार्लो को छह जनवरी को कैपिटल के भीतर सिगरेट फूंकते हुए तस्वीरों में देखा गया।

आरोपी ने यह भी दावा किया था कि वह ‘एमटी’ मीडिया न्यूज के लिए काम करता है जिसका अर्थ है ‘मर्डर द मीडिया न्यूज।’

कुछ तस्वीरों में डी कार्लो को निकोलस ऑक्स के साथ देखा गया जो नव फासीवादी समूह ‘प्राउड बॉयज’ की हवाई स्थित शाखा के संस्थापकों में से एक है।

एक तस्वीर में इन दोनों व्यक्तियों को कैपिटल के भीतर एक दरवाजे के सामने खड़ा देखा गया जिस पर लिखा था “मीडिया की हत्या कर दो।”

प्रतीत होता है कि यह शब्द लकड़ी पर उकेरे गए थे।

एफबीआई के अनुसार, डी कार्लो ने हैट लगाई थी और एक शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था “एमटी मीडिया।”

प्रतिबंधित इमारत में अनधिकृत प्रवेश के लिए ऑक्स को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: One accused of rioting in the Capitol arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे