लाइव न्यूज़ :

कोरोना की मार, अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रकों में एक साल से स्टोर हैं 700 से ज्यादा शव, दफनाने का इंतजार

By विनीत कुमार | Updated: May 11, 2021 12:14 IST

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां करीब 6 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। अब भी कई शव पिछले एक साल से स्टोर करके रखे हुए हैं, जिन्हें दफनाया जाना है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रकों में पिछले साल से अभी तक कई शव स्टोर करके रखे हुए हैं पिछले साल न्यूयॉर्क में कोरोना से काफी मौतें हुई थीं और दफनाने के लिए जगह की भी कमी पड़ने लगी थीपिछले साल से रखे शवों को अब धीरे-धीरे दफनाने की प्रक्रिया चल रही है

कोरोना महामारी की पिछले साल की मार से अमेरिका अभी भी बाहर निकलने की कोशिश में जुटा है। न्यूयॉर्क तब कोरोना महामारी का केंद्र बन गया था और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही थी। ऐसे में लोगों को दफनाने के लिए जगह की भी कमी होने लगी थी और कई शवों को जब रेफ्रिजेरेटेड ट्रकों में रखा गया।

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक साल बाद भी सैकड़ों शव अभी भी इन ट्रकों में रखे हुए हैं और इनके अंतिम संस्कार का इंतजार है। शहर की स्वास्थ्य कमिटी को पिछले हफ्ते भेजी गई एक रिपोर्ट में भी न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने माना है कि करीब 750 शव ट्रकों में अभी रखे हुए हैं। इन सभी की मौत कोरोना से हुई थी।

अधिकारियों ने बुधवार को एक मीटिंग में कहा कि वे जल्द से जल्द इन संख्या को कम करने की कोशिश करेंगे। इन सभी शवों को संभवत: धीरे-धीरे 'हार्ट आईलैंड' में दफनाया जाएगा। 

अमेरिका में ये सबसे बड़े कब्रिस्तानों में से एक है जहां करीब 10 लाख लोगों को दफनाया जा चुका है। यहां पिछले साल ही 2334 व्यस्क लोगों के शवों को दफनाया गया जो 2019 में दफनाए गए शवों की संख्या में दोगुना है। 

अमेरिका में अभी भी कोरोना के 64 लाख एक्टिव मरीज

पिछले साल मार्च और अप्रैल में न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक था। एक मौका ऐसा भी आया जब हर रोज शहर में 200 लोगों की मौत हो रही थी।

बता दें कि अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित देश है। हालांकि इस साल स्थिति में काफी सुधार आया है। इसके बावजूद अभी भी देश में करीब 64 लाख एक्टिव कोरोना मरीज हैं। वर्ल्ड मीटर के अनुसार अमेरिका में 3 करोड़ से ज्याद लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

इसमें 5 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे स्थान पर भारत है जहां 2 करोड़ 29 लाख केस अभी तक सामने आए हैं और करीब ढाई लाख लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है। भारत में अभी 37 लाख कोरोना एक्टिव मरीज हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

कारोबारजी-20 पर रार जारी, वैश्वीकरण की जगह लेता आक्रामक राष्ट्रवाद

विश्व अधिक खबरें

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल

विश्वभारत ही नहीं दुनिया भर में कई देश परेशान?, दक्षिण अफ्रीका ने फर्जी वीजा के साथ देश में आए 16 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया