अमेरिका: न्यूयॉर्क में गंदे पानी में पोलियो का वायरस मिलने से हड़कंप, इमरजेंसी की घोषणा की गई

By विनीत कुमार | Published: September 11, 2022 02:44 PM2022-09-11T14:44:29+5:302022-09-11T14:48:25+5:30

अमेरिका के न्यूयॉर्क में पोलियो के वायरस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने पोलियो आपातकाल की घोषणा कर दी है।

America New York declares State of emergency over polio | अमेरिका: न्यूयॉर्क में गंदे पानी में पोलियो का वायरस मिलने से हड़कंप, इमरजेंसी की घोषणा की गई

न्यूयॉर्क में 'पोलियो आपातकाल' की घोषण (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: सीवेज के पानी में पोलियो वायरस मिलने के बाद पूरे न्यूयॉर्क में पोलियो आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नसाउ काउंटी में गंदे पानी में पोलियो के वायरस मिले थे।

पोलिय आपातकाल की घोषणा संबंधी आदेश पर न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने हस्ताक्षर किए। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर और उसके आसपास के चार काउंटियों में अपशष्टि जल के नमूनों में पोलियो वायरस की जांच की गई थी, जिनमें से तीन काउंटी के नमूनों में वायरस पाया गया। 

ताजा हालात के बाद टीके को देने में तेजी लाने की योजना है। न्यूयॉर्क में करीब एक महीने के आपातकाल की घोषणा की गई है। अमेरिका में लगभग एक दशक बाद पोलियो का पाजिटिव केस हाल में सामने आया था। न्यूयॉर्क में आपातकाल 9 अक्टूबर तक घोषित रहेगा। दरअसल, पिछले दिनों न्यूयॉर्क के उत्तर में स्थित रॉकलैंड काउंटी में एक शख्स पोलियो से ग्रसित पाया गया था।

स्वास्थ्य आयुक्त मैरी बैसेट ने कहा, 'पोलियो को हम हल्के में नहीं ले सकते हैं। यदि आप या आपका बच्चा टीकाकरण से वंचित हैं तो पोलियो का खतरा वास्तविक है। मैं सभी न्यूयॉर्क के लोगों से आग्रह करती हूं कि किसी भी कीमत पर कोई खतरा नहीं मोल लें।'

विभाग ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने पहले ही अपनी पोलियो वैक्सीन की डोज पूरी कर ली है, उन्हें वायरस से संक्रमित होने वाले संदिग्ध व्यक्ति के निकट संपर्क में आने पर आजीवन बूस्टर डोज ले लेनी चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग रॉकलैंड काउंटी, ऑरेंज काउंटी, सुलिवन काउंटी, नसाउ काउंटी और न्यूयॉर्क शहर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी बूस्टर डोज की सिफारिश कर रहा है। गंदे पानी के संपर्क में आने वाले लोग भी एक बूस्टर डोज ले सकते हैं। बता दें कि अमेरिका में 1955 में पोलियो टीकाकरण शुरू हुआ था। इस देश को 1979 तक पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था।

Web Title: America New York declares State of emergency over polio

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे