अमेरिका के लिए पिछला सप्ताह रहा सबसे घातक, कोरोना वायरस संक्रमण से हर 33 सेकेंड में हुई 1 शख्स की मौत
By अनुराग आनंद | Updated: December 23, 2020 10:09 IST2020-12-23T10:06:04+5:302020-12-23T10:09:02+5:30
20 दिसंबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में कोविड-19 के चलते 18,000 लोगों की जान गई।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विश्व के कई देशों में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अमेरिका जैसे देशों में अब संक्रमण न सिर्फ फैल रहा है बल्कि लोगों की जिंदगी को भी लील रहा है।
राज्य और काउंटी की रिपोर्ट्स के रॉयटर्स के विश्लेषण के मुताबिक, पिछले सप्ताह अमेरिका के सबसे घातक सप्ताह में से एक रहा है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में पिछले सप्ताह हर 33 सेकेंड में कोविड-19 के कारण किसी की मौत हुई। 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में कोविड-19 के चलते 18,000 लोगों की जान गई।
प्रति व्यक्ति मृत्यु के आधार पर सर्वाधिक प्रभावित राज्य ये है-
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रति व्यक्ति मृत्यु के आधार पर लोवा, साउथ डकोटा और रोड आइलैंड सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहे। इसके बावजूद अमेरिकी लोग इस बीमारी के लिए अब भी परहेज बरतने को तैयार नहीं हैं।
इसके परिणाम यह हुआ है कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा साल के इस छुट्टी के मौसम में यात्रा नहीं करने की दलीलों के बावजूद, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 3.2 मिलियन लोगों को अमेरिकी हवाई अड्डों पर देखा गया है।
स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं कि छुट्टी की वजह से संक्रमण के मामले बढ़ेंगे-
लोगों के इस व्यवहार से स्वास्थ्य अधिकारी चिंतित हैं कि छुट्टी की वजह से होने वाले संक्रमण में वृद्धि अस्पतालों को प्रभावित कर सकती है, खासकर तब जब पहले से ही अस्पताल पर भारी दवाब है।
पिछले सप्ताह नए COVID-19 मामलों की संख्या 1% गिरकर लगभग 1.5 मिलियन हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में पिछले सप्ताह कोरोना के 12 प्रतिशत मामले में जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, जो इस सप्ताह घटकर 11.3 प्रतिशत पॉजिटिव आए। COVID-19 ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के आंकड़ों के अनुसार, 50 राज्यों में से 31 में 10% या उससे अधिक की सकारात्मक परीक्षण दर थी।