अमेरिका: जो बाइडेन को कोर्ट से मिली बड़ी निराशा, छात्रों को दिए जाने वाले अरबों डॉलर का कर्ज फिलहाल नहीं हो पाएगा माफ

By भाषा | Published: October 22, 2022 01:06 PM2022-10-22T13:06:36+5:302022-10-22T13:57:12+5:30

गौरतलब है कि जो बाइडेन सरकार द्वारा अगस्त में घोषित योजना के अनुसार, 125,000 अमेरिकी डॉलर से कम कमाने वालों या 250,000 डॉलर से कम आमदनी वाले परिवार के छात्रों का 10-10 हजार डॉलर का कर्ज माफ किया जाना है।

America Joe Biden big disappointment from court billions dollars loans students will not be forgiven | अमेरिका: जो बाइडेन को कोर्ट से मिली बड़ी निराशा, छात्रों को दिए जाने वाले अरबों डॉलर का कर्ज फिलहाल नहीं हो पाएगा माफ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsछात्रों के कर्ज माफी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बड़ी निराशा मिली है। अदालत ने छात्रों के कर्ज माफी पर फिलहाल रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि अब तक 2 करोड़ 20 लाख लोग कर्ज माफी को लेकर अर्जी लगा चुके है।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका में एक संघीय अपीलीय अदालत ने छात्रों का अरबों डॉलर का कर्ज माफ करने की राष्ट्रपति जो बाइडन की योजना पर अस्थायी रोक लगा दी है। आठवीं सर्किट अपीलीय अदालत ने रिपबल्किन पार्टी के शासन वाले छह राज्यों की याचिका पर विचार करते हुए शुक्रवार देर रात यह रोक लगाई है। 

आपको बता दें कि इन राज्यों ने अपनी याचिका में कर्ज माफी कार्यक्रम पर रोक लगाने की अपील की थी। 

अदालत ने क्या कहा

अदालत के इस आदेश में बाइडन प्रशासन से कहा गया है कि जब तक अपील पर सुनवाई नहीं हो जाती तब तक कार्यक्रम पर आगे न बढ़ा जाए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पहले ही कर्ज माफी के लिए आवेदन कर चुके दो करोड़ 20 लाख कर्जधारकों पर इसका क्या असर पड़ेगा। 

बाइडन प्रशासन ने कहा था कि 23 अक्टूबर से पहले कर्जमाफी नहीं होगी क्योंकि उनकी योजना कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही है। हालांकि, प्रशासन ने कहा था कि नवंबर के मध्य से कर्जमाफी शुरू हो जाएगी। 

क्या 1 जनवरी से पहले सुलझ पाएगा मुद्दा

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या एक जनवरी से पहले इस मुद्दे का समाधान निकल पाएगा। एक जनवरी को कर्ज का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, जो महामारी के दौरान रुकी हुई थी। 

गौरतलब है कि लाखों अमेरिकियों को बाइडन की योजना के तहत पूरी तरह से अपना कर्ज माफ होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वे इस बात को लेकर अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं कि उन्हें जनवरी में भुगतान शुरू करना होगा या नहीं। 

अब तक 2 करोड़ 20 लाख लोग कर्ज माफी की कर चुके है अर्जी

इस बीच, राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी में कहा कि इस सप्ताह ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध होने के बाद से लगभग दो करोड़ 20 लाख लोग कर्ज माफी के लिए अर्जी दे चुके हैं। 

आपको बता दें कि अगस्त में घोषित योजना के अनुसार 125,000 अमेरिकी डॉलर से कम कमाने वालों या 250,000 डॉलर से कम आमदनी वाले परिवार के छात्रों का 10-10 हजार डॉलर का कर्ज माफ किया जाना है। 

इसके अलावा ‘पेल अनुदान’ के तहत आने वाले छात्रों का 10 हजार अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त कर्ज माफ किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार, योजना के तहत चार करोड़ 30 लाख ऋणदाता कर्जमाफी के लिए योग्य हैं। इनमें से दो करोड़ कर्जदाताओं का ऋण पूरी तरह माफ किया जा सकता है। 

Web Title: America Joe Biden big disappointment from court billions dollars loans students will not be forgiven

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे