अमेरिका ने पाकिस्तान यात्रा के लिए नागरिकों को जारी की चेतावनी, बताया आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त मुल्क

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 7, 2022 05:07 PM2022-10-07T17:07:17+5:302022-10-07T17:15:17+5:30

अमेरिका ने पाकिस्तान की यात्रा करने वाले यूएस नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते कहा कि अमेरिकी नागरिक आतंकवाद प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत और खैबर-पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत यात्रा न करें क्योंकि वहां पर अपहरण और अन्य तरह की हिंसक घटनाएं उनके साथ पेश आ सकती हैं।

America issued a warning to citizens for traveling to Pakistan, said the country prone to terrorism and communal violence | अमेरिका ने पाकिस्तान यात्रा के लिए नागरिकों को जारी की चेतावनी, बताया आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त मुल्क

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका ने पाकिस्तान जाने वाले नागरिकों को यात्रा संबंधी चेतावनी जारी की अमेरिका ने नागरिकों से कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा वाला देश हैअमेरिकी नागरिक बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा की यात्रा न करें, वहां पर हिंसा की घटनाएं हो सकती हैं

वाशिंगटन:अमेरिका ने अपने नागरिकों को यात्रा संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा वाला देश है। इसलिए वो पाकिस्तान में हाई रिस्क वाले एरिया में ट्रैवेल न करें। अमेरिका की ओर से बीते गुरुवार को जारी किये गये तीसरे स्तर के यात्रा परामर्श में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक आतंकवाद प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत और खैबर-पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत यात्रा न करें क्योंकि वहां पर अपहरण और अन्य तरह की घटनाएं उनके साथ पेश आ सकती हैं।

नागरिकों के लिए जारी सिफारिश में कहा गया है कि बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वाह के नियंत्रण रेखा इलाकों में आतंकवाद और विभिन्न गुटों के बीच सशस्त्र संघर्ष की संभावना बहुत ज्यादा है। नागरिकों को आगाह करते हुए कि अमेरिका ने कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में विदेशी नागरिकों पर हमलों की साजिश रचते रहते हैं। इसलिए उन्हें सलाह जाती कि वो इन इलाकों के परिवहन केंद्र, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठान, हवाई अड्डे, विश्वविद्यालय, पर्यटन स्थल, स्कूल, अस्पताल, पूजा स्थलों की यात्र न करें क्योंकि आतंकी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं।

गुजरे समय में अमेरिकी राजनयिकों को पाकिस्तान में आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने की घटना का हवाला देते हुए अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को स्थानीय घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की भी सलाह दी है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान में आतंकवाद का एक स्थानीय इतिहास चला आ रहा है। आतंकियों ने कई बात विदेशी नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिसबल पर अंधाधुंध हमला किया है। पूरे पाकिस्तान में अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं, जिनमें से अधिकांश बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह के इलाकों में होते हैं।"

अमेरिकी सरकार ने आगे कहा कि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के भीतर अमेरिकी सरकार के कर्मियों की यात्रा प्रतिबंधित है और पेशावर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास अमेरिकी नागरिकों को कोई कांसुलर सेवा प्रदान करने में असमर्थ है।

अमेरिकी सलाहकार ने अपने नागरिकों से विशेष रूप से बलूचिस्तान की अप्रत्याशित असुरक्षा की स्थिति को देखते हुए वहां की यात्रा पर विशेष सावधानी बरतने को कहा है। बयान में कहा गया है, "अमेरिकी नागरिक किसी भी सूरत में बलूचिस्तान की यात्रा न करें क्योंकि बीते 2019 से वहां पर सक्रिय आतंकी समूह और अलगाववादी संगठनों के हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है और वो पूरे क्षेत्र बहुत अस्थिर है।"

Web Title: America issued a warning to citizens for traveling to Pakistan, said the country prone to terrorism and communal violence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे