America Election: जानें बाइडन को किन 5 देश के वैश्विक नेताओं ने अभी तक नहीं दी है बधाई?
By अनुराग आनंद | Updated: November 11, 2020 08:03 IST2020-11-11T07:59:01+5:302020-11-11T08:03:59+5:30
इस मामले में कहा कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हममने देखा है कि बाइडन ने घोषणा की है कि वह चुनाव के विजेता हैं।

जो बाइडन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन को जीत मिली है। विश्व के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जात पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने ट्वीट कर बाइडन को बधाई दी। लेकिन, विश्व के कई सारे ताकतवर मुल्कों के राष्ट्राध्यक्ष ने जो बाइडन को बधाई नहीं दी है।
द गार्डियन रिपोर्ट की मानें तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो दुनिया के उन प्रमुख वैश्विक नेताओं में हैं जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में जो बाइडन की जीत के बाद उन्हें बधाई नहीं दी है।
इसके अलावा, रिपोर्ट की मानें तो उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोआन ने भी बाइडेन को बधाई नहीं दी है। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने भी जो बाइडन की जीत के बाद उन्हें बधाई नहीं दी है।

मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) ने कहा कि वह जो बाइडन को उनकी जीत पर बधाई नहीं देंगे, जब तक कि सभी कानूनी चुनौतियों का समाधान नहीं हो जाता।
इस मामले में कहा कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हममने देखा है कि बाइडन ने घोषणा की है कि वह चुनाव के विजेता हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना यह है कि अमेरिकी कानून व प्रक्रियाओं के तहत चुनाव के नतीजों का निर्धारण होगा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या चीन बयान देगा या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपना रुख स्पष्ट करने तक इंतजार करेगा, वांग ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय परंपरा का पालन करेंगे।’’ रूस और मेक्सिको सहित चीन उन चुनिंदा प्रमुख राष्ट्रों में से एक है जिन्होंने राष्ट्रपति-निर्वाचित को बधाई नहीं दी है।

