लाइव न्यूज़ :

वेनेजुएला में तनाव बढ़ा, विपक्षी नेता गुइदो की ओर से आमंत्रित यूरोपीय सांसदों को प्रवेश करने से रोका गया

By भाषा | Updated: February 18, 2019 13:12 IST

बोल्टन से जब पूछा गया कि भारत जैसे देश वेनेजुएला से तेल खरीदना जारी रखते हैं तो उन्हें किन परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, बोल्टन ने संकेत दिया कि समस्या खड़ी होने से पहले ही हल की जा सकती है।

Open in App

वेनेजुएला की सरकार ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो द्वारा आमंत्रित पांच यूरोपीय सांसदों को देश में प्रवेश करने से शनिवार को रोक दिया।

सरकार के इस कदम पर गुइदो ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

यूरोपीय संसद में स्पेन के सदस्य एस्तेबान गोंजालेज पोंस ने कहा, ‘‘ हमें वेनेजुएला से बाहर निकाला जा रहा है। हमारे पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने हमें निष्कासन का कारण नहीं बताया है।’’

अन्य सांसदों में जोस इगनासियो सालाफ्रांका, गैब्रियल माटो अदरोवर, नीदरलैंड के एस्तेर डी लांगे, पुर्तगाल के पाउलो रैंगेल शामिल हैं। ये सभी यूरोपीयन पीपल पार्टी के सदस्य हैं।

गुइदो ने ट्विटर पर इस निर्णय की आलोचना की करते हुए कहा कि समूह को ‘‘ अलग-थलग पड़े और तर्करहित शासन ने निर्वासित कर दिया।’’

अमेरिका ने हल किया भारत का तेल संकट 

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने शुक्रवार को संकेत दिया कि भारत की वेनेजुएला से तेल खरीदना जारी रखने से जुड़ी चिंताओं का हल पहले ही निकाला जा चुका है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर बोल्टन और उनके भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के बीच टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा हुई।

इस हफ्ते की शुरुआत में, बोल्टन ने कहा था कि वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों को माफ नहीं किया जाएगा।"

उन्होंने ट्वीट किया था, "राष्ट्रपति (निकोलस) मादुरो द्वारा वेनेजुएला के संसाधनों की चोरी का समर्थन करने वाले देशों और कंपनियों को माफ नहीं किया जाएगा।" इस ट्वीट के साथ उन्होंने और ज्यादा तेल बेचने के मकसद से वेनेजुएला के तेल मंत्री मैनुएल क्विवेदो की भारत यात्रा से जुड़ी एक खबर साझा की थी।

बोल्टन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "अमेरिका वेनेजुएला के लोगों की संपत्ति को संरक्षित करने के लिए अपनी पूरी ताकत का प्रयोग करना जारी रखेगा और हम सभी राष्ट्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।"

बोल्टन से जब पूछा गया कि भारत जैसे देश वेनेजुएला से तेल खरीदना जारी रखते हैं तो उन्हें किन परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, बोल्टन ने संकेत दिया कि समस्या खड़ी होने से पहले ही हल की जा सकती है।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सवाल होना चाहिये कि इसके परिणाम क्या होंगे, क्योंकि वे (भारत जैसे देश) वेनेजुएला से तेल की खरीद में कटौती भी कर सकते हैं।"

वेनेजुएला इस समय नेतृत्व संकट से गुजर रहा है। वहां हुए चुनाव में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बहुमत मिला था, लेकिन विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने जनवरी में खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। गुइदो को अमेरिका और यूरोपीय देशों का समर्थन हासिल है, जिसकी वजह से भारत जैसे देशों के वेनेजुएला से तेल खरीदने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

टॅग्स :अमेरिकाइंडियासऊदी अरब
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?