बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान की मदद के लिए अमेरिका आया सामने, किया 3 करोड़ डॉलर की मदद का एलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2022 01:56 PM2022-08-31T13:56:53+5:302022-08-31T14:00:26+5:30

इस पर बोलते हुए एंथनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।’’

America came forward to help flood-hit Pakistan announced $ 30 million usa aid | बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान की मदद के लिए अमेरिका आया सामने, किया 3 करोड़ डॉलर की मदद का एलान

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअमेरिका ने बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान को मानवीय सहायता के रूप में मदद करने की बात कही है। इसके लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को तीन करोड़ डॉलर की सहायता देने का एलान किया है। इस कोष को भोजन, पोषण, सुरक्षित पेयजल, बेहतर स्वच्छता आदि के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका ने बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान को तीन करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता देने की मंगलवार को घोषणा की है। अमेरिका के विदेश एंथनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।’’ 

एंथनी ब्लिंकन ने क्या कहा

इस मानवीय सहायता का ऐलान करते हुए एंथनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के भयानक बाढ़ की चपेट में आने के कारण अमेरिका ‘यूएसएआईडी’ के जरिए भोजन, सुरक्षित पेयजल और आश्रय जैसी महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के लिए तीन करोड़ डॉलर प्रदान कर रहा है।’’ 

विदेश मंत्रालय के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों को बताया कि बाढ़ से अनुमानित 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और 1,100 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि 1,600 से अधिक लोग घायल हैं। 

इस कोष को जरूरी समान के लिए किया जाएगा इस्तेमाल

मामले में पटेल ने बताया कि ‘यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) के साझेदार इस कोष का इस्तेमाल भोजन, पोषण, सुरक्षित पेयजल, बेहतर स्वच्छता, आश्रय सहायता आदि जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए करेंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान हाल के इतिहास में सर्वाधिक भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। 
 

Web Title: America came forward to help flood-hit Pakistan announced $ 30 million usa aid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे