एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने प्रयासों को समन्वित करने के लिए लगातार नियमित राजनयिक बैठकें कर रहे हैं। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेव ईस्टबर्न ने वाशिंगटन में शुक्रवार देर रात टिप्पणी कर यह स्पष्ट किया कि राजनयिक समूह की बैठकें लगातार जारी रहेगी।उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब गुरुवार को अमेरिका हिंद प्रशांत कमानके प्रमुख एडम फिल डेविडसन ने सिंगापुर में सुझाव दिया था कि चार देशों के समूह को अब खत्म कर देना चाहिए।
दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर भारत ने यह कूटनीतिक गठबंधन किया है जिसका मकसद हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करना है।
साउथ चाइना सी में चीन के कृत्रिम टापू का निर्माण किया है और हाल के दिनों में हथियारों की तैनाती भी की है।
चीन के 'वन बेल्ट वन रोड' के जवाब में भारत और जापान ने भी अफ्रीका में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए हांथ मिलाया है।