अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर अहम उपलब्धि हासिल की

By भाषा | Published: February 26, 2021 03:31 PM2021-02-26T15:31:22+5:302021-02-26T15:31:22+5:30

America achieved significant achievement by immunizing 50 million people | अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर अहम उपलब्धि हासिल की

अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर अहम उपलब्धि हासिल की

वाशिंगटन, 26 फरवरी अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के अपने प्रयासों में रिकॉर्ड पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पाने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है।

अमेरिका की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से देशवासियों को अपने संबोधन में कहा, ‘‘लेकिन यह आराम से बैठने का वक्त नहीं है।’’

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमें अपने हाथों को धोते रहना है, सामाजिक दूरी का पालन करना है और मास्क पहनना है। इस लड़ाई में थोड़ी बहुत प्रगति इसलिए हुई है क्योंकि कई अमेरिकी इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। अगर हमने ढिलाई बरती तो यह सबसे बुरी बात होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जितने अधिक लोगों का टीकाकरण होगा, उतनी तेजी से हम महामारी को परास्त करेंगे। इसलिए शपथ लेने के साथ मैंने संकेत दिया था कि मेरा लक्ष्य अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है।’’

बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के महज 37 दिनों के भीतर अमेरिका ने पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर इस दिशा में आधा रास्ता तय कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America achieved significant achievement by immunizing 50 million people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे