अमेजन के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस अंतरिक्ष की करेंगे सैर, 20 जुलाई को भाई के साथ होंगे रवाना

By अभिषेक पारीक | Updated: June 7, 2021 18:57 IST2021-06-07T18:51:10+5:302021-06-07T18:57:18+5:30

अमेजन के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस जल्द ही अंतरिक्ष की यात्रा पर होंगे। बेजोस ने ऐलान किया है कि वे अपने भाई मार्क के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे।

amazons billionaire founder jeff bezos to fly to space next month | अमेजन के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस अंतरिक्ष की करेंगे सैर, 20 जुलाई को भाई के साथ होंगे रवाना

जेफ बेजोस। (फाइल फोटो )

Highlightsअरबपति जेफ बेजोस 20 जुलाई को अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे। बेजोस के साथ उनके भाई मार्क भी साथ होंगे। बेजोस ने बताया कि पांच साल की उम्र से अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रहे। 

अमेजन के अरबपति संस्थापक जेफ बेजोस जल्द ही अंतरिक्ष की यात्रा पर होंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वे अपने भाई मार्क के साथ अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे। बेजोस यह यात्रा अपनी स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजन की फ्लाइट के जरिये करेंगे जो पहली बार मानवसहित स्पेस फ्लाइट अंतरिक्ष में भेज रही है। 

एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि मैं पांच साल की उम्र से ही अंतरिक्ष यात्रा का सपना देखता था। 20 जुलाई को मैं अपने भाई के साथ यात्रा शुरू करूंगा। 

5 जुलाई को छोड़ेंगे अमेजन सीईओ का पद

बेजोस 5 जुलाई को अमेजन के सीईओ का पद छोड़ेंगे और उसी महीने ब्लू ऑरिजन से अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान पर जाएंगे। बेजोस के साथ ही अरबपति एलन मस्क ने अपने रॉकेट स्टार्टटप्स में भारी निवेश कर रहे हैं। ब्लू ऑरिजन और मस्क की कंपनी ने अभी तक अपने ग्राहकों को उपग्रह की कक्षाओं में ही भेजा है। 

136 देशों से लगाई गई बोली

ब्लू ऑरिजन ने पिछले महीने अंतरिक्ष यात्रा के लिए पहले दौर की नीलामी को बंद कर दिया था। कंपनी ने बताया था कि 136 देशों से 5,200 लोगों ने बोली लगाई थी। ब्लू ऑरिजन की वेबसाइट के मुताबिक, नीलामी के दूसरे दौर में मौजूदा उच्चतम बोली 2.8 मिलियन डॉलर लगाई गई। 

Web Title: amazons billionaire founder jeff bezos to fly to space next month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे