चीन में लौह अयस्क खदान में फंसे सभी 13 खनिकों की मौत

By भाषा | Updated: June 17, 2021 14:04 IST2021-06-17T14:04:05+5:302021-06-17T14:04:05+5:30

All 13 miners trapped in iron ore mine in China die | चीन में लौह अयस्क खदान में फंसे सभी 13 खनिकों की मौत

चीन में लौह अयस्क खदान में फंसे सभी 13 खनिकों की मौत

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 17 जून उत्तर चीन के शांक्सी प्रांत में लौह अयस्क की खदान में फंसे सभी 13 खनिक की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। दस जून को दाइशियान काउंटी में स्थित दाहोंगकाई खदान में पानी भर गया था, वहां कुएं से खनिकों के शवों को बाहर निकाला गया।

बचाव अभियान चलाने वाली एजेंसी के स्थानीय मुख्यालय के मुताबिक 1,084 कर्मियों के बचाव दल ने लगातार छह दिन तक काम किया। डीएनए की पुष्टि करने का काम भी पूरा हो चुका है।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार रात को बताया कि पुलिस ने 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। चीन की कोयला खदानें दुनियाभर में सबसे ज्यादा जोखिमभरी मानी जाती हैं। 2009 में पूरी दुनिया में खदान संबंधी सबसे ज्यादा हादसे चीन में हुए थे जिनमें सरकारी कार्य सुरक्षा प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2,631 कोयला खनिकों की मौत हो गई थी।

ज्यादातर हादसे सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All 13 miners trapped in iron ore mine in China die

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे