अल्जीयर्स, 11 अप्रैल: अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स में बुधवार को मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया। इस घटना में 257 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन में ज्यादातर सुरक्षाबल सवार थे।
ये भी पढ़ें:VIDEO: US-बांग्ला एयरलाइंस विमान क्रैश में 50 यात्रियों की जान गई, राहुल गांधी ने जताया शोक
अभी हाल ही में बांग्लादेश का यात्री विमानसोमवार (12 मार्च ) को नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ था जिसमें 71 यात्रियों के सवार होने की खबर थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुर्घटना में 50 यात्रियों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर बांग्लादेश के नागरिक थे। भारतीय समय के अनुसार यह हादसा करीब दोपहर दो बजे के करीब हुआ था। बताया गया था कि जिस समय विमान की लैंडिग हो रही थी उसी समय वह क्रैश हो गया।