चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी

By भाषा | Updated: December 8, 2020 00:13 IST2020-12-08T00:13:36+5:302020-12-08T00:13:36+5:30

Air forces of China and Pakistan will conduct joint exercises | चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी

चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी

बीजिंग, सात दिसंबर चीन और पाकिस्तान की वायु सेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी। इसके लिए चीनी वायुसेना कर्मियों का एक समूह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है।

चीन के सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त अभ्यास का मकसद व्यवाहारिक सहयोग को मजबूत करना और दोनों पक्षों के लड़ने के वास्तविक प्रशिक्षण स्तर में सुधार करना है।

चीनी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सैनिक सिंध प्रांत के थट्टा जिले के भोलारी में स्थित पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे "शाहीन-नौ" नाम के अभ्यास में हिस्सा लेंगे।

उसने बताया कि संयुक्त अभ्यास दिसंबर के अंत में खत्म होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air forces of China and Pakistan will conduct joint exercises

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे