लाइव न्यूज़ :

एआई ऐसी दवाओं को पहचान में मदद करती है जो कोशिकाओं में सार्स-कोव-2 को मार देता है:अध्ययन

By भाषा | Updated: August 20, 2021 16:59 IST

Open in App

वैज्ञानिकों ने अन्य उद्देश्य के लिए पहले से इस्तेमाल में लायी जा रही उन दवाओं की पहचान के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल किया है जो कोशिकाओं में सार्स-कोव-2 संक्रमण को रोक सकती हैं या घटा सकती हैं। प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में प्रकााशित अध्ययन के लिए सार्स-कोव-2 से संक्रमण के दौरान मानव कोशिका रेखाओं के एआई आधारित प्रतिच्छाया विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया। सार्स-कोव-2 एक ऐसा विषाणु है जिससे कोविड-19 बीमारी होती है। इन कोशिकाओं पर अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) द्वारा मंजूर 1400 से अधिक दवाइयों एवं यौगिकों का इस विषाणु संबंधी संक्रमण से पहले या बाद में असर का परीक्षण किया गया और उनमें 17 की अच्छी संभावना नजर आयी। अच्छी संभावना वाली दस को हाल में मान्यता मिली थी जबकि रेमडेसिविर समेत सात की, दवा संबंधी भिन्न उद्देश्य अध्ययन में पहचान की गयी । रेमडेसिविर अस्पताल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए एफडीए संस्तुत उपचारों में एक है। मिशिगन विश्वविद्यालय के मेडिकल स्कूल के सहायक प्रोफेसर जोनाथन सेक्सटन ने कहा, ‘‘ पारंपरिक रूप से, दवा विकास प्रक्रिया में एक दशक लगता है। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ हमने जो थेरैपी (उपचार) ढूंढी है वे दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि उनकी सुरक्षा पहले ही स्थापित हो चुकी है ।’’ वह इस अध्ययन पत्र के सात लेखकों में एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वटीकाकरण के बावजूद संक्रमण की चपेट में आने वालों में करीब आधे लोग कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका